रामगढ़िया एजुकेशनल कौंसिल की 92वीं वर्षगांठ पर देश-विदेश में बैठे विद्यार्थियों में जश्न का माहौल
फगवाड़ा (वैभव बंसल ब्यूरो चीफ): रामगढ़िया एजुकेशनल कौंसिल की 92वें वर्ष सफलतापूर्वक सम्पन होने की ख़ुशी में 92वां स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। आज के दिन रामगढ़िया एजुकेशनल काउंसिल का गठन हुआ था।
रामगढ़िया एजुकेशनल काउंसिल से शिक्षा प्राप्त कर चुके छात्र देश विदेश में संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं। इस मौके डिंपी भोगल ने संस्थान से जुड़े सभी स्टाफ और विद्यार्थियों का धन्यवाद किया तथा रामगढ़िया एजुकेशनल काउंसिल के 92वें वर्ष पूरे होने की खुशी में बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी।
व्योमा भोगल ढटृ ने बताया कि रामगढ़िया एजुकेशनल काउंसिल अपने स्टाफ व विद्यार्थियों की बदौलत दिन प्रतिदिन तरक्की की राह पर अग्रसर है। इस संस्थान के विद्यार्थी आज देश नहीं बल्कि विदेशों में भी सरकारी से लेकर गैर सरकारी संस्थानों के उच्च पदों पर आसीन है।
मनप्रीत कौर भोगल ने सभी का शुक्रिया अदा करते हुए जल्द ही 100 वर्ष पूरे करने पर समारोह आयोजित करने की बात कही।