CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

Tokyo Paralympics: Bhavinaben Patel To Face China Zhang Miao In Semis, India Schedule On August 28  – Tokyo Paralympics: कल इतिहास रचने उतरेंगी भविना पटेल, जानें 28 अगस्त का पूरा शेड्यूल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, टोक्यो
Published by: मुकेश कुमार झा
Updated Fri, 27 Aug 2021 09:02 PM IST

सार

भविना पैरालंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं। अब शनिवार को 34 साल की भविना टोक्यो में इतिहास रचने उतरेंगी। इस भारतीय पैरा एथलीट पर पूरे देश की निगाहें रहेंगी।

पैरा टेबल टेनिस खिला़ड़ी भविना पटेल
पैरा टेबल टेनिस खिला़ड़ी भविना पटेल
– फोटो : [email protected]
ख़बर सुनें

विस्तार

टोक्यो पेरालंपिक में भारत के लिए शुक्रवार का दिन बेहद खास रहा। टेबल टेनिस में भारतीय महिला पैरा एथलीट भविना पटेल ने कमाल का प्रदर्शन किया। वह महिला एकल क्लास-4 वर्ग के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। भविना पैरालंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं। 34 साल की भविना ने क्वार्टरफाइनल में सर्बिया की खिलाड़ी बोरिस्लावा पेरिच रांकोविच को 17 मिनट तक चले मुकाबले में 11-5 11-6 11-7 से शिकस्त दी। सेमीफाइनल में पहुंचते ही भविना का पदक पक्का हो गया है। अब शनिवार को भविना इतिहास रचने उतरेंगी। सेमीफाइनल में उनका सामना चीन की झांग मियाओ से होगा। भविना के अलावा पुरुषों की भालाफेंक स्पर्धा में रंजीत भाटी पर निगाह रहेगी। ऐसे में आइए जानते हैं 28 अगस्त यानी कल का पूरा कार्यक्रम और शेड्यूल…

टेबल टेनिस

  • महिला एकल क्लास-4 (सेमीफाइनल), भविना पटेल बनाम झांग मियाओ (चीन), सुबह 6:10 बजे

तीरंदाजी

  • पुरुषों की व्यक्तिगत कंपाउंड (1/16 एलिमिनेशन) स्पर्धा, श्याम सुंदर स्वामी (स्पोर्ट क्लास एसटी) बनाम मैट स्टुट्जमैन (अमेरिका), सुबह 6:38 बजे 
  • पुरुषों की व्यक्तिगत कंपाउंड (1/16 एलिमिनेशन) , राकेश कुमार (स्पोर्ट क्लास डब्ल्यू-2), सुबह 8:52 बजे

एथलेटिक्स

  • पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा (एफ-57 फाइनल ), रंजीत भाटी, दोपहर साढ़े तीन बजे

Source link

error: Content is protected !!
Scroll to Top