CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

save just rs 416 per day and get rs 1 crore, become crorepati at the age of 55 | PPF: सिर्फ 416 रुपये रोजाना बचाए तो मिलेंगे 1 करोड़ रुपये., 55 साल की उम्र में ही बन जाएंगे करोड़पति

नई दिल्ली: PPF Investment: करोड़पति बनने के लिए पैसों के साथ साथ निरंतर निवेश की जरूरत होती है, इसमें कोई रॉकेट साइंस नहीं है. आपको शेयर मार्केट के बारे में नहीं पता, म्यूचुअल फंड्स के बारे में नहीं मालूम तो भी आप अपने लिए करोड़ रुपये का फंड जमा कर सकते हैं. इसके आपको ज्यादा कुछ नहीं सिर्फ कुछ रुपये ही हर महीने Public Provident Fund में निवेश करना है. अगर आप बताए गए तरीके से निवेश करते रहे तो आप रिटायरमेंट (Retirement) से पहले पहले ही करोड़पति बन जाएंगे.

PPF है लंबी अवधि का निवेश

Public Provident Fund यानी PPF लंबी अवधि के निवेश के लिए एक बेहतर विकल्प माना जाता है, जिसमें आपको अच्छा रिटर्न मिलता है. PPF में आप साल में 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं, यानी महीने का हुआ 12,500 रुपये. अगर आप करोड़पति बनना चाहते हैं तो आपको ये जानना होगा कि हर महीने आपको कितना निवेश करना होगा और कबतक करना होगा.

ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- ये हैं बॉलीवुड के 5 सुपरस्टार्स, जो बन चुके हैं एक बिजनेसमैन, फिल्मों के अलावा भी कमाते हैं करोड़ों

PPF पर 7.1 परसेंट मिलता है ब्याज 

अभी PPF खाते पर सरकार 7.1 परसेंट का सालाना ब्याज देती है. इसमें निवेश 15 साल के लिए किया जाता है. इस हिसाब से महीने का 12500 रुपये के निवेश की कुल वैल्यू 15 सालों के बाद 40,68,209 रुपये हो जाएगी. इसमें कुल निवेश 22.5 लाख रुपये है और ब्याज 18,18,209 रुपये.

ऐसे जमा होगा एक करोड़ रुपये का फंड

केस नंबर 1 – 
मान लीजिए आप इस वक्त 30 साल के हैं और आपने PPF में निवेश शुरू किया है
12500 रुपय हर महीने 15 साल तक PPF में जमा करने का बाद आपके पास होंगे 40,68,209 रुपये
अब इस पैसे को निकालन नहीं है, आप PPF को 5-5 साल की अवधि में आगे बढ़ाते रहिए
यानी 15 साल के बाद 5 साल  और निवेश करते जाइए, यानी 20 साल बाद ये रकम हो जाएगी – 66,58,288 रुपये
जब 20 साल हो जाएं तो फिर अगले 5 साल के लिए निवेश आगे बढ़ा दीजिए, यानी 25 साल बाद रकम हो जाएगी – 1,03,08,015 रुपये  

लीजिए बन गए आप करोड़पति. यानी अगर आप 30 साल की उम्र में PPF में 12500 रुपये हर महीने निवेश करते हैं तो आप 25 साल बाद, यानी 55 साल की उम्र में करोड़पति बन चुके होंगे. बता दें कि पीपीएफ खाते की मैच्योरिटी 15 साल की होती है. 15 साल बात इस खाते को अगर आगे बढ़ाना है तो पांच-पांच साल के हिसाब से इस खाते को आगे के सालों के लिए बढ़ाया जा सकता है.

केस नंबर 2 – 
अगर आप 12500 रुपये की जगह थोड़ी कम रकम PPF में निवेश करना चाहते हैं, लेकिन 55 साल की उम्र में ही करोड़पति बनना चाहते हैं तो आपको थोड़ा पहले शुरू करना होगा

मान लीजिए आपने 25 साल की उम्र में 10,000 रुपये हर महीने PPF खाते में डालना शुरू किया
7.1 परसेंट के हिसाब से 15 साल बाद आपके पास कुल वैल्यू होगी – 32,54,567 रुपये
अब इसे 5 साल के लिए फिर से आगे बढ़ा दीजिए, तो 20 साल बाद कुल वैल्यू होगी-  53,26,631 रुपये
इसे फिर से 5 साल के लिए आगे बढ़ा दीजिए, 25 साल बाद कुल वैल्यू होगी – 82,46,412 रुपये
5 साल के लिए फिर से आगे बढ़ा दीजिए, यानी 30 साल बाद कुल वैल्यू होगी- 1,23,60,728 रुपये 
यानी आप 55 साल की उम्र में करोड़पति बन जाएंगे.

केस नंबर 3
अगर आप 10,000 रुपये की बजाय सिर्फ 7500 रुपये महीने ही PPF में जमा करेंगे तो भी आप 55 साल की उम्र तक करोड़पति बन जाएंगे, लेकिन आपको 20 साल की उम्र में निवेश शुरू करना होगा.

7500 रुपये PPF में 15 साल तक 7.1 परसेंट ब्याज पर जमा करते रहे तो कुल वैल्यू होगी- 24,40,926 रुपये
5 साल आगे बढ़ाने पर, यानी 20 साल बाद ये रकम हो जाएगी –  39,94,973 रुपये
5 साल और आगे बढ़ाने पर यानी 25 साल बाद ये रकम होगी – 61,84,809 रुपये
5 साल फिर आगे बढ़ाने पर, 30 साल बाद ये रकम बढ़कर हो जाएगी- 92,70,546 रुपये
5 साल और निवेश जारी रखने पर, 35 साल बाद रकम हो जाएगी- 1,36,18,714 रुपये 

यानी जब आप 55 साल के होंगे तो आपके पास सवा करोड़ रुपये से भी ज्यादा की रकम होगी. याद रखिए करोड़पति बनने की यही ट्रिक है कि आप PPF की कंपाउंडिंग का फायदा उठाएं, जल्दी निवेश शुरू करें और धैर्य के साथ निवेश करते जाएं.

ये भी पढ़ें- High Return Stocks: इन 3 शेयरों ने निवेशकों को दिया बम्पर रिटर्न, सिर्फ 6 महीने में दोगुनी हो गई रकम

LIVE TV

Source link

error: Content is protected !!
Scroll to Top