Gold, Silver Rate Update, 2 July 2021: सोने की कीमतें एक जगह आकर रुक गई हैं. सोना 47,000 रुपये की रेंज में ही घूम रहा है. चांदी का भी यही हाल है. चांदी का सितंबर वायदा कल शुरू हुआ है. आज इसमें 300 रुपये प्रति किलो की तेजी दिख रही है. इस हफ्ते बुधवार को चांदी का जुलाई वायदा 900 रुपये की मजबूती पर बंद हुआ था.
MCX Gold: गुरुवार को सोने का अगस्त वायदा एक दायरे में कारोबार करने के बाद 170 रुपये की छोटी बढ़त के साथ बंद हुआ था. आज इसमें फिर से 150 रुपये की तेजी दिख रही है, ये 47200 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर कारोबार कर रहा है. सोमवार को 47,000 रुपये के ऊपर बंद हुआ था, तब से लेकर अबतक पूरे हफ्ते 47,000 के नीचे ही बंद हुआ है.
इस हफ्ते सोने की चाल (28 जून-2 जुलाई)
दिन सोना (MCX अगस्त वायदा)
सोमवार 47008/10 ग्राम
मंगलवार 46555/10 ग्राम
बुधवार 46839/10 ग्राम
गुरुवार 47039/10 ग्राम
शुक्रवार 47200/10 ग्राम (ट्रेडिंग जारी)
पिछले हफ्ते सोने की चाल (21-25 जून)
दिन सोना (MCX अगस्त वायदा)
सोमवार 47074/10 ग्राम
मंगलवार 47011/10 ग्राम
बुधवार 47072/10 ग्राम
गुरुवार 46870/10 ग्राम
शुक्रवार 46925/10 ग्राम
सोना उच्चतम स्तर से करीब 9000 रुपये सस्ता
पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. आज सोना अगस्त वायदा MCX पर 47200 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 9000 रुपये सस्ता मिल रहा है.
MCX Silver: कल से चांदी सितंबर वायदा की शुरुआत हुई है. चांदी वायदा फिलहाल 300 रुपये प्रति किलो की तेजी के साथ 68450 रुपये के स्तर पर है.
इस हफ्ते चांदी की चाल
दिन चांदी (MCX जुलाई – वायदा)
सोमवार 68141/किलो
मंगलवार 67232/किलो
बुधवार 68135/किलो
गुरुवार 69402/किलो सितंबर वायदा
शुक्रवार 68450/किलो (ट्रेडिंग जारी) सितंबर वायदा
बीते हफ्ते चांदी की चाल
दिन चांदी (MCX जुलाई – वायदा)
सोमवार 67762/किलो
मंगलवार 67515/किलो
बुधवार 67932/किलो
गुरुवार 67733 /किलो
शुक्रवार 67873 /किलो
चांदी अपने उच्चतम स्तर से 11530 रुपये सस्ती
चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 12500 रुपये सस्ती है. आज चांदी का सितंबर वायदा 68450 रुपये प्रति किलो पर है.
सर्राफा बाजार में सोना
सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में फिर से तेजी लौटी है. कल 10 ग्राम सोना 47263 रुपये के भाव पर बिका, जबकि इसके एक दिन पहले इसकी कीमत 46753 रुपये थी. इसी तरह चांदी भी कल 69160 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिकी, जबकि इसके एक दिन पहले चांदी का भाव 67832 रुपये प्रति किलो था.
LIVE TV