VIGILANCE BUREAU ORGANIZED OATH TAKING CEREMONY UNDER THE THEME ‘CORRUPTION FREE INDIA – DEVELOPED INDIA’
Programs will be organized at various places in the district till November 6 under Vigilance Awareness Week.
Jalandhar -31 October ( CEV TECHNO NEWS) :Under the Anti-Corruption Campaign launched by the Government of Punjab, Punjab Vigilance Bureau is observing Vigilance Awareness Week from 31st October to 6th November, 2022 under the theme ‘Corruption Free India – Developed India’. Under which a swearing-in ceremony by Jalandhar Range In which all the officers and employees of Vigilance Bureau, Unique Jalandhar and Vigilance Bureau Range Jalandhar took oath to give corruption free society.
On this occasion, the Spokesperson also appealed to the common people to be aware of corruption and said that if anyone demands bribe from them for getting government work, then they should inform the Vigilance Department. He said that the identity of the informer would be kept secret by the department.
——————————————CEV TECHNO NEWS—————————————————–
जिला जन संपर्क दफ़्तर , जालंधर
विजीलैंस ब्यूरो ने ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकसित भारत’ विषय के अधीन करवाया गया शपथ ग्रह समारोह
जिले में छह नवंबर तक विजीलैंस जागरूकता सप्ताह के तहत विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम किए जाएँगे आयोजित
जालंधर, 31 अक्तूबर -पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए गए भ्रष्टाचार विरोधी अभियान अधीन , पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकसित भारत’ विषय के तहत 31 अक्तूबर से 6 नवंबर, 2022 तक विजीलैंस जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है।जिसके अधीन जालंधर रेंज द्वारा एक शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया जिसमें विजीलैंस ब्यूरो, यूनिक जालंधर और विजीलैंस ब्यूरो रेंज जालंधर के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने भ्रष्टाचार मुक्त समाज देने की शपथ ली ।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इसके चलते विजीलैंस ब्यूरो रेंज जालंधर की ओर से वीडियो कांफ्रेंसिंग से शपथ ग्रहण समारोह भी करवाया गया जिसमें केएमवी. कॉलेज जालंधर की प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा, एच.एम.वी. कॉलेज जालंधर के प्रिंसीपल डा. अजय सरीन एसडी कॉलेज फॉर वुमन जालंधर की प्रिंसिपल ड.प्रिया पराशर के सहयोग से सभी कॉलेजों के प्रोफ़ेसर और छात्रों ने भाग लिया और समाज से भ्रष्टाचार को खत्म करने की शपथ ली। उन्होंने आगे बताया कि पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने और आम लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक करने के लिए विजीलैंस ब्यूरो जालंधर रेंज 6 नवंबर 2022 तक अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम आयोजित करेगा।
इस मौके पर प्रवक्ता ने आम लोगों से भी भ्रष्टाचार के प्रति जागरूक रहने की अपील की और कहा कि अगर कोई उनसे सरकारी काम करवाने के लिए रिश्वत मांगता है तो वह इसकी सूचना विजीलैंस विभाग को दें। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा सूचना देने वाले की पहचान को गुप्त रखा जाएगा।