CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

SBI Customer Alert: SBI online banking services remain affected on 6 – 7 august due to maintenance activities | SBI के ग्राहक ध्यान दें! 6-7 अगस्त को 150 मिनट तक बंद रहेंगी ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं, लेन-देन से पहले नोट कर लें टाइम

नई दिल्ली: SBI Latest News: भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए जरूरी सूचना है. अगर आप SBI की इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको ये जानना जरूरी है कि कल और परसों SBI की ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं कुछ समय के लिए बंद रहेंगी. इसलिए बेहतर होगा कि आप उस दौरान किसी भी तरह का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन न करें.

6-7 अगस्त को  बंद रहेंगी SBI की ऑनलाइन बैंकिंग

SBI ने कहा है कि उसकी ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं 6-7 अगस्त को कुछ घंटों के लिए बंद रहेगी. SBI का कहना है कि मेनटेनेंस के कामों की वजह से सेवाओं को कुछ समय के लिए बंद किया जाएगा. इस दौरान ग्राहक SBI की इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं के अलावा योनो (SBI Yono), योनो लाइट (SBI Yono Lite) और योनो बिजनेस सहित दूसरी डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे.ये भी पढ़ें- Gold Price Today, 05 August 2021: सोने की कीमतों में आई गिरावट, अब हुआ 8400 रुपये सस्ता! जानिए क्या चल रहा है ताजा रेट

टाइम भी नोट कर लीजिए

6 और 7 अगस्त यानी कल और परसों ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं बंद रहने वाली है. SBI ने इसका टाइम बताया है, जिसके मुताबिक SBI के सभी डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म 6 अगस्त को 22.45 बजे से लेकर 7 अगस्त को 01.15 बजे के बीच प्रभावित रहेंगे. बैंक ने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया है. जिसमें स्टेट बैंक ने लिखा है कि हम अपने सम्मानित ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि वे हमारे साथ रहें क्योंकि हम बेहतर बैंकिंग अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हैं. यानी 6 अगस्त से 7 अगस्त के बीच कुल 150 मिनट तक SBI की ऑनलाइन सेवाएं बंद रहेंगी.

पहले भी बंद की थी सेवाएं

ऐसा पहली बार नहीं है कि SBI ने मेनटेनेंस की वजह से डिजिटल  बैंकिंग सेवाओं को बंद किया हो. इसके पहले SBI ने 16 और 17 जुलाई को इंटरनेट बैंकिंग, Yono, Yono Lite और UPI सर्विस को बंद किया था. तब ये सेवाएं रात 10 बजकर 45 मिनट से देर रात 1 बजकर 15 मिनट तक बंद की गई थीं. इसके पहले  इससे पहले SBI ने 3 जुलाई को देर रात 3 बजकर 25 मिनट से अगली सुबह 5 बजकर 50 मिनट तक यानी 4 जुलाई को 3:25 AM से 5.50 AM तक के लिए इन सेवाओं को बंद किया था. वहीं बैंक जून में भी अपनी सेवाएं चार-चार घंटे के लिए बंद कर चुका है. बैंक ने 20 जून और 13 जून को अपनी सेवाएं 4-4 घंटे के लिए बंद की थीं.State Bank of India की देशभर में 22,000 से अधिक शाखाएं हैं. 31 दिसंबर 2020 की स्थिति के हिसाब से बैंक के इंटरनेट बैंकिंग ग्राहकों की संख्या लगभग 8.5 करोड़ और मोबाइल बैंक ग्राहकों की संख्या 1.9 करोड़ है. वहीं बैंक के UPI ग्राहकों की संख्या लगभग 13.5 करोड़ है. बैंक की सेवा बंद रहने से इतने ग्राहकों को असुविधा होगी.ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्र के बाद अब राज्य कर्मचारियों की बारी! मिलेगा बढ़ा हुआ DA, जानिए कब आएगी बढ़ी हुई सैलरीLIVE TV

Source link

error: Content is protected !!
Scroll to Top