एक दिन में 20,000 रुपये निकाल सकेंगे
ग्रामीण डाक सेवा की ब्रांच में अब खाताधारक एक दिन में 20,000 रुपये निकाल सकते हैं, पहले ये लिमिट 5,000 रुपये थी. इसके अलावा कोई भी ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM) एक दिन में एक खाते में 50,000 रुपये से ज्यादा कैश जमा लेन-देन को स्वीकार नहीं करेगा. मतलब ये कि एक दिन में एक खाते में 50,000 रुपये से ज्यादा का कैश लेन-देन नहीं किया जा सकता है.ये भी पढ़ें- LIC में Nominee नहीं होने से हो सकता है भारी नुकसान, जानें कैसे बदल सकते हैं अपना नॉमिनी
PPF, KVP, NSC के लिए नियम बदले
नए नियमों के मुताबिक बचत खाते के अलावा अब सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF), वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS), मासिक आय योजना (MIS), किसान विकास पत्र (KVP), राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) योजनाओं में जमा चेक के जरिए स्वीकार या विदड्रॉल फार्म के जरिए किया जाएगा.
मिनिमम बैलेंस कितना जरूरी?
आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम पर 4 परसेंट सालाना ब्याज मिलता है, पोस्ट ऑफिस में खोले गए बचत खाते के लिए मिनिमम बैलेंस 500 रुपये रखना जरूरी है. अगर आपके खाते में 500 रुपये से कम रकम हुई तो खाता रख-रखाव फीस के रूप में 100 रुपये काट लिए जाएंगे.
पोस्ट ऑफिस की योजनाएं
– डाकघर बचत खाता
– 5 वर्षीय डाकघर आवर्ती जमा खाता
– डाकघर सावधि जमा खाता
– डाकघर मासिक आय योजना खाता
– वरिष्ठ नागरिक बचत योजना
– 15 वर्षीय सार्वजनिक भविष्य निधि खाता
– सुकन्या समृद्धि खाता
– राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र
– किसान विकास पत्र
पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं पर ब्याज
योजना ब्याज (प्रतिशत/वार्षिक)
डाकघर बचत खाता 4.0
1 वर्षीय टीडी खाता 5.5
2 वर्षीय टीडी खाता 5.5
5 वर्षीय टीडी खाता 6.7
5-वर्षीय आरडी 5.8
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना 7.4
पीपीएफ 7.1
किसान विकास पत्र 6.9
सुकन्या समृद्धि खाता 7.6बीजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें LIVE TV