CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

Mahindra 30000 vehicles due to fluid pipe issues here is the detail | Mahindra की गाड़ियों में मिली खराबी, कंपनी ने वापस मंगाएं 30,000 व्हीकल, जानिए कहीं आपकी गाड़ी लिस्ट में तो नहीं

नई दिल्ली: Mahindra and Mahindra ने अपनी करीब 30,000 गाड़ियों को रिकॉल किया है. गाड़ियों को फ्लूड पाइप में गड़बड़ी की वजह से वापस मंगाया गया है. महिंद्रा ने  कहा है कि उसके कुछ पिक अप ट्रक के फ्लूड पाइप में खराबी की जांच और रिप्लेसमेंट के लिए वापस मंगाया गया है.

महिंद्रा ने 30,000 गाड़ियों को रिकॉल किया

जिन पिक अप ट्रकों को रिकॉल किया गया है उन्हें जनवरी 2020 से फरवरी 2021 के बीच बनाया गया है, कंपनी ने इस बात का संदेह जताया है कि इन ट्रकों सही तरीके से असेंबली नहीं की गई है. जिसकी वजह से ये समस्या आई होगी. महिंद्रा 29,878 गाड़ियों में फ्लूड पाइप और जांच और रिप्लेसमेंट करेगी. जिन ग्राहकों के पास भी गड़बड़ी वाले पिक अप ट्रक होंगे कंपनी उनसे खुद संपर्क करेगी और गबड़ियों को बिना किसी चार्ज के सही करके देगी, यानी ग्राहकों को इसके लिए पैसे नहीं देने होंगे.ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने लॉन्च की Ujjwala Yojana 2.0, पहला भरा सिलेंडर और चूल्हा मिलेगा बिल्कुल फ्री

पिछले महीने भी रिकॉल की थीं कारें

हालांकि इसके पहले भी महिंद्रा ने करीब 600 डीजल कारों को रिकॉल किया था. महिंद्रा का कहना था कि इन डीजल गाड़ियों के इंजन में खराबी देखी गई जिसकी वजह कंपनी ने इन्हें रिकॉल करने का फैसला किया है. इन गाड़ियों की संख्या 600 के करीब है. इन गाड़ियों को कंपनी के नासिक प्लांट में 21 जून से 2 जुलाई 2021 के बीच बनाया गया था. इसके पहले महिंद्रा के मोस्ट पॉपुलर Thar के डीजल वैरिएंट में भी खराबी मिली थी.

600 डीजल गाड़ियों के इंजन में मिली थी खराबी

तब महिंद्रा की ओर से कहा गया था कि किसी विशेष तारीख पर कारखाने में मिले और एक तय बैच में भरे गए दूषित ईंधन के कारण इंजन के पुर्जों के समय से पहले खराब होने का संदेह है. हालांकि महिंद्रा ने यह नहीं बताया है कि ये खराबी कंपनी के कौन-कौन से मॉडल में आए हैं. एक रेगुलेटरी फाइलिंग में महिंद्रा ने बताया है कि ये प्रक्रिया 21 जून और 2 जुलाई, 2021 के बीच बने 600 से कम गाड़ियों के सीमित बैच के लिए है.

XUV 700 का बेसब्री से इंतजार

महिंद्रा की XUV 700 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बीते दिनों महिंद्रा XUV700 की स्पाइ पिक्चर लीक हुई थी. ये पिक्चर वर्कशॉप में ली गई थी. लेकिन अब Mahindra XUV700 का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें इसका बाकायदा टेस्ट हो रहा है. महिंद्रा XUV700 को कंपनी 2 अक्टूबर को लॉन्च कर सकती है. इससे पहले कंपनी ने बीते साल इसी तारीख को अपनी Mahindra Thar SUV लॉन्च की थी.ये भी पढ़ें- Gold Price Today, 10 August 2021: सोना खरीदने का सही मौका, हफ्ते भर में 2000 रुपये सस्ता, चांदी 5000 रु टूटीLIVE TV

Source link

error: Content is protected !!
Scroll to Top