CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

gst latest news gross GST revenue collected in the month of July 2021 is Rs 116393 crores finance ministry | GST Collections 2021: जीएसटी कलेक्शन में 33% का भारी उछाल, जुलाई में खजाने में आए 1.16 लाख करोड़ रुपये

नई दिल्ली: July GST Collections: GST कलेक्शन के तहत जुलाई महीने ने बंपर रकम वसूली गई. इस महीने में सरकारी खजाने में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स से 1 लाख 16 हजार 393 करोड़ आए हैं. आपको बता दें कि  2020 के मुकाबले इसमें 33 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. जुलाई 2020 में जीएसटी कलेक्शन 87,422 करोड़ था. इसमें CGST 16,147 करोड़, SGST 21,418 करोड़ और IGST 42,592 करोड़ था.

2021 में बंपर जीएसटी कलेक्शन

गौरतलब है कि जुलाई 2020 में GST कलेक्शन 87,422 करोड़ था. लेकिन 33% बढ़ोतरी के साथ 2021 के जीएसटी कलेक्शन में स्टेट जीएसटी (SGST) 28541 करोड़, सेंट्रल जीएसटी (CGST) 22197 करोड़ और IGST 57864 करोड़ है. आपको बता दें कि IGST में 27,900 करोड़ इंपोर्ट से आए हैं. जबकि सेस से 7,790 करोड़ आए जिसमें 815 करोड़ इंपोर्टेड गुड्स पर लगने वाले सेस से आए हैं. जीएसटी का यह कलेक्शन 1 जुलाई से 31 जुलाई के बीच GSTR-3B फाइलिंग के जरिए हुआ है. इसके अलावा इस दौरान इंपोर्टेड गुड्स पर वसूले गए IGST और सेस को भी इसमें शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें- महंगाई का एक और झटका! 73.5 रुपए महंगी हुई रसोई गैस सिलेंडर, यहां चेक करें नई कीमत

जून में फिसल गया था आंकड़ा 

गौरतलब है कि लगातार आठ महीने तक GST ollection एक लाख करोड़ के पार के साथ जून के महीने में 92,849 करोड़ के साथ ही यह एक लाख करोड़ के नीचे आ गया था. इसमें CGST से 16,424 करोड़, SGST से 20,397 करोड़ और IGST से 49,079 करोड़ आए थे.

कोरोना संक्रमण थी गिरावट की वजह 

दरअसल, जून में जीएसटी कलेक्शन में गिरावट आई थी क्योंकि अप्रैल-मई में देश कोरोना की दूसरी लहर के चपेट में था. इसके कारण लोकल स्तर पर लगभग पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ था. जुलाई में कोरोना से राहत मिलते ही जीएसटी कलेक्शन भी बढ़ा है. इससे साफ पता चलता है कि इकोनॉमी में फिर से गति आई है.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Source link

error: Content is protected !!
Scroll to Top