आज आएगा 8.5 परसेंट ब्याज
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि श्रम मंत्रालय की मंजूरी के बाद EPFO के सब्सक्राइबर्स के खातों में ये 8.5 परसेंट ब्याज की ये रकम जुलाई के अंत तक आने वाली है. मंत्रालय से मंजूरी के बाद जल्द ही ट्रांसफर की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा. इसके पहले पिछली बार वित्त वर्ष 2019-20 में भी KYC में हुई गड़बड़ी की वजह से ब्याज मिलने में कई सब्सक्राइबर्स को 8 से 10 महीने का लंबा इंतजार करना पड़ा था. देश में 6.44 करोड़ लोग PF के दायरे में आते हैं.ये भी पढ़ें- Bank के सर्विस चार्ज में हुआ बदलाव! 1 अगस्त से चेकबुक, ATM, कैश ट्रांजैक्शन के लिए देने होंगे इतने रुपये
7 साल के निचले स्तर पर PF ब्याज दर
आपको बता दें कि EPFO ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ब्याज दरों को बिना बदलाव के 8.5 परसेंट पर बरकरार रखने का फैसला लिया था जो कि पिछले 7 साल के निचले स्तर की ब्याज दर है. इसके पहले वित्त वर्ष 2013 में EPF पर ब्याज दरें 8.5 परसेंट थीं. पिछले साल मार्च में EPFO ने ब्याज को रिवाइज किया था. इसके पहले वित्त वर्ष 2019 में EPF पर 8.65 परसेंट ब्याज मिलता था. EPFO ने वित्त वर्ष 2018 में 8.55 परसेंट ब्याज दिया था, जो कि इसके पहले वित्त वर्ष 2016 में ये 8.8 परसेंट था. इसके पहले वित्त वर्ष 2014 में ये 8.75 परसेंट था.
ऐसे करें EPF बैलेंस चेक
आपके खाते में 8.5 परसेंट ब्याज का पैसा किसी भी वक्त डाला जा सकता है. इसलिए आप रेगुलर EPF बैलेंस को चेक करते रहें. बैलेंस चेक करने का तरीका बेहद आसान है. आप एक नंबर नोट कर लीजिए, ये नंबर है 7738299899. इसी नंबर पर आपको एक SMS भेजना होगा, इसका फॉर्मेट होगा EPFOHO UAN ENG. इस मैसेज के जरिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर इंग्लिश भाषा में EPF योगदान की जानकारी आएगी. अगर आप यही मैसेज हिंदी में चाहते हैं तो आपको EPFOHO UAN HIN लिखकर भेजना होगा. SMS की ये सर्विस पंजाबी, मराठी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और बंगाली भाषा में भी मौजूद है.ये भी पढ़ें- बैंकों, बीमा कंपनियों में बेकार पड़े 50,000 करोड़ रुपये किसके हैं? सरकार ने कहा- अबतक किसी ने नहीं किया दावा
दूसरा नंबर भी कर लें नोट
011-22901406, इस पर आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल देना होगा. EPFO से आपको एक मेसेज भेजा जाएगा, जिसमें आपके अपने PF खाते की जानकारी मिल जाएगी. सब्सक्राइबर्स के लिए ये सर्विस बिल्कुल फ्री है, इसके लिए उन्हें कोई पैसे नहीं देने हैं.बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें LIVE TV