CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

Covid-19 Impact Housing sales 37 per cent in 2020 leased office demand decreased by 35 pc

कोरोना वायरस महामारी के चलते बीते वर्ष यानी 2020 के दौरान सालाना आधार पर आवास बिक्री में 37 फीसद और कार्यालय पट्टे पर लेने में 35 फीसद की गिरावट रही। हालांकि अंतिम तिमाही में मांग में उल्लेखनीय सुधार हुआ और यह पूर्व-कोविड स्तर के पार पहुंच गई। संपत्ति को लेकर परामर्श मुहैया कराने वाली कंपनी नाइट फ्रैंक ने इसकी जानकारी दी है।वर्ष 2020 में 394 लाख वर्गफुट पर आ गई बिक्रीनाइट फ्रैंक ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट ‘इंडिया रियल एस्टेट – आवासीय और कार्यालय अपडेट, दूसरी छमाही 2020 जारी की। इसमें कंपनी ने कहा कि आठ शहरों में 2020 में आवासीय इकाइयों की बिक्री 37 फीसद कम होकर 1,54,534 पर आ गई, जो साल भर पहले 2,45,861 इकाइयों पर थी। इसी तरह कार्यालय स्थलों की कुल खपत इस दौरान 2019 के 606 लाख वर्ग फुट से 35 फीसद कम होकर वर्ष 2020 में 394 लाख वर्गफुट पर आ गई।यह भी पढ़ें: PMAY: 112.2 लाख आवास की मांग, 109 लाख को मंजूरी, आप भी कर सकते हैं ऐसे आवेदनहालांकि, अक्टूबर से दिसंबर अवधि के दौरान आवासीय इकाइयों की बिक्री और किराये पर कार्यालय दोनों गतिविधियां साल भर पहले की समान तिमाही की तुलना में अधिक रहीं। चौथी तिमाही के दौरान आवासीय इकाइयों की बिक्री 2019 की 58,402 इकाइयों की तुलना में 61,592 रहीं। इस दौरान कार्यालय स्थलों की मांग 164 लाख वर्ग फुट से बढ़कर 175 लाख वर्ग फुट पर पहुंच गईं। नाइट फ्रैंक इंडिया ने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (दिल्ली-एनसीआर) में आवासीय बिक्री बीते वर्ष के दौरान सालाना आधार पर 50 फीसद घटकर 21,234 इकाई रह गई। अहमदाबाद में मांग में सबसे ज्यादा गिरावटरिपोर्ट में कहा गया कि 2020 में आठ प्रमुख शहरों में आवासीय संपत्तियों की बिक्री घटकर 1,54,534 इकाई रह गई, जो इससे पिछले साल 2,45,861 इकाई रही थी। सभी आठ प्रमुख शहरों में आवासीय बिक्री में गिरावट आई, जिसमें अहमदाबाद में मांग में सबसे ज्यादा गिरी वहीं पुणे में सबसे कम गिरावट रही। आवासीय बिक्री के लिहाज से अहमदाबाद सबसे बुरी तरह प्रभावित रहा जहां बिक्री 61 फीसद घटकर 6,506 इकाई रह गई। दिल्ली-एनसीआर में 2020 के दौरान आवासीय बिक्री 50 फीसद घटीआंकड़ों के अनुसार पुणे में बीते साल आवासीय बिक्री 18 फीसद घटकर 26,919 इकाई रह गई, जो इससे पिछले साल 32,809 इकाई थी। इसी तरह मुंबई में बिक्री 20 फीसद घटी।   रिपोर्ट में कहा गया कि संपत्तियों के पंजीकरण पर अस्थायी रूप से स्टांप शुल्क में कटौती के बाद 2020 के अंतिम चार महीनों के दौरान मुंबई और पुणे में बिक्री बढ़ी।  दिल्ली-एनसीआर में 2020 के दौरान आवासीय बिक्री 50 फीसद घटकर 21,234 इकाई रह गई, जो इससे पिछले साल में 42,828 इकाई थी। समीक्षाधीन अवधि के दौरान बेंगलुरु में मांग 51 फीसद घटकर 23,079 इकाई रह गई। 

Source link

error: Content is protected !!
Scroll to Top