Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Fri, 27 Aug 2021 09:00 PM IST
भारत में कोरोना टीकाकरण
– फोटो : पीटीआई (फाइल)
India has today administered over 93 lakh doses under its nationwide vaccination drive – highest ever vaccination achieved in a single day since the start of vaccination drive. In another significant achievement, India’s COVID vaccination coverage crossed 62 Crore: Govt of India pic.twitter.com/ESrxSKQJoA— ANI (@ANI) August 27, 2021
देश में टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू हुआ था। 10 करोड़ का आंकड़ा छूने में भारत को 85 दिन लगे थे। वहीं, 10 से 20 करोड़ के निशान पर हम 45 दिन में पहुंचे। 20 से 30 करोड़ तक पहुंचने में 29 दिन का समय लगा। 30 से 40 करोड़ तक 24 दिन में पहुंचे। छह अगस्त को देश में टीकाकरण ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार किया था।केरल में लगातार तीसरे दिन नए मामले 30 हजार से ज्यादा
केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 32,801 नए मामले सामने आए। अब राज्य में इस महामारी के कुल मामलों की संख्या 39.45 लाख हो गई। वहीं, 179 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 20,313 हो गई। उल्लेखनीय है कि केरल में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या 30 हजार से अधिक रही है।राज्य में गुरुवार को 30,007 और बुधवार को 31,445 नये मामले दर्ज किए गए थे। यहां पिछले 24 घंटों के दौरान 18,573 मरीजों ने इस बीमारी को मात दी, जिसके बाद इस जानलेवा बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 37 लाख 30 हजार 198 हो गई है। प्रदेश में इस समय कोरोना वायरस के एक लाख 95 हजार 254 सक्रिय मरीज हैं।