CALL FOR ARTICLES, NEWS & VIDEOS FROM ALL PROFESSIONALS IRRESPECTIVE OF MEMBERSHIP OF ANY ORGANISATION
BECOME A TECHNO JOURNALIST IN CEV TECHNO NEWS
GET 4 CEP POINTS FOR SUCCESSFUL PUBLICATION IN A NATIONAL NEWSPAPER
Try your hand at Techo News writing
Question. I’ve done B Tech and although I enjoy reading about science, I’m not particularly interested in pursuing an M. Tech. or equivalent academic qualification in this line. Instead, I have good communication skills and enjoy writing. Would technical writing be a good field for me?
Answer. Why not!
For the simple reason that just about every product we buy – be it computer software and hardware, cars, electronic stuff, medicine, even toy, and games come with instructions. This could be in the form of a user manual, catalog or assembling instructions, etc.
This information not only allows consumers to use and maintain products easily and safely but also protects manufacturers from being sued if it is ambiguous or fails to explain the correct usage.
It’s the technical writers who organize and presents this information in a simple logical and user-friendly manner that can be understood even by a layperson.
This basically involves simplifying the product information and easily understandable steps so that there are no gaps in communication between those who develop the product and those who use it.
Communicators because the job involves much more than writing i.e. creating electronic documents, layouts, diagrams, charts, and design for web-based communication.
If you’re curious about developments in science and possess a basic understanding of computer hardware, operating systems, software applications, and programming languages, this just might be the field for you.
Two of the most essential requirements of an aspiring Technical Writer are excellent writing skills and in-depth knowledge of the product you’re writing about. These make this career possible to pursue even people from non-technical backgrounds.
Particularly, when it comes to writing specs and user manuals for goods or services that may have technical underpinning but are meant for the lay user who is not necessarily techno-savvy.
Even people with a background in pharmacy or life sciences can find gainful opportunities in the pharma, healthcare, and food manufacturing sectors.
Five to ten years down the line, your career path could lead you towards content strategy, content marketing, product management, and business analysis.
You could be leading the content management team in various content efforts, or could be managing products in publishing or e-learning.
What all subjects are taken into consideration?
When one talks about subjects, we have an unending list, whose Articles, Articles, News & Videos, and lists are published. Though we do include a multidisciplinary range like Current science Articles, science Articles, engineering valuation, and technology Articles, education and research Articles, Social science Articles, and any other Articles are given equal importance on the “CEV TECHNO NEWS”
ARTICLES FOR CEV TECHNO NEWS
With a CEVian family of more than 3,000 members around the world, we reach out to all Technocrats through our Quarterly published National Newspaper Registered with the Registrar of Newspapers in India, Ministry of Information & Broadcasting, Government of India, the only Authentic Engineers & Valuers Newspaper in India. It is being published since the inception of CEV India without a break.
Submit your Valuable work & Articles at: [email protected]
Important Info.:
Last Date of article submission: 25th of Every month
Acceptance Notification: Within a Week.
Publication online: within 48 hours after submitting all necessary documentation for publication.
Submit your valuable work: Submit your articles at: [email protected]
Certification: If the articles are qualified and approved for the Valuation subject, they will be eligible for issuance of a certificate of CEP Points as per norms fixed by the Editorial Board.
The CEV TECHNO NEWS is welcoming Articles, News & Videos, Book Reviews, Commentaries, Reviewed Articles, Technical Notes, Snippets, Case Studies, Books, Theses, and Dissertations relevant to the fields of all subjects.
The purpose of publishing the NATIONAL NEWS PAPER is to keep all professional communities updated and informed about all the developments taking place in all the spheres of the Engineering, Technology & Valuation sectors. Moreover, all the Valuation aspirants have a variety of things to learn to embark on their footprints in the valuation profession.
On the Fourth Anniversary of the Newspaper, we are going to launch “Volume 05-Issue 01 OCTOBER 2022″ of the Newspaper entitled “CEV TECHNO NEWS”.
Publish original Articles, News & Videos of the multidisciplinary field of Science & Technology.
We cordially request/invite you to contribute articles for the forthcoming issue of Volume 05 Issue of “CEV TECHNO NEWS” relating to any aspect/dimension of Valuation for which we shall be highly thankful and the selected articles will be published with your Photograph, Name & brief description of Author’s Profile.
With the widespread of this profession to all parts of the country, it includes people from different regions, cultures, and communities who bring their specialized experiences and learning on board in the form of their articles for the benefit of others. It is a true example of sharing one’s knowledge with others to assist the growth of the profession.
Benefits of Publishing Articles, News & Videos on the website of “CEV TECHNO NEWS”:
- Your Articles, News & Videos are safe with us, Neither we accept copy-paste material from any source and nor we let others take the credit from your Articles, News & Videos. Thus, we keep them safe.
- The certification of the paper publishing is issued to every successful post on a Quarterly basis.
- Submission of work, Articles, News & Videos, thesis, and Articles on the site of “CEV TECHNO NEWS”: scientific Articles, News & Videos, make it a standard set that your paper is originally written, thus discriminating the very often practice of Plagiarism.
Benefits of Writing a scientific research Article “CEV TECHNO NEWS”
- When one decides of preparing Current science Articles, News & Videos, the idea is to make the truth taken on the board in deeper detail.
- When one writes about new or potential research history related to medical science Articles, News & Videos, the general public remains notified of the new developments and the possible reasons with potential casual reasons of the disease.
- Heights of development in the technological field and the advancement are necessarily brought in light with the help of engineering valuation and technology Articles and the computer science Articles, News & Videos
- Bringing ideas about various topics and new findings in the education field could be easily taken into consideration if all details are well mentioned in the education and Articles, News & Videos.
- All regular writers & news journalists will get the opportunity to join CEV TECHNO NEWS as a JOURNALIST and will be entitled to get an Identity card as a Journalist if satisfies all eligibility criteria.
GUIDELINES FOR SELECTION OF THE ARTICLES:
The articles sent for the publication should conform to these guidelines:
- Originality: Authors must make sure that the articles sent should not be used/published/ demonstrated/broadcasted in any form, anywhere on any website. The article should be plagiarism free as every article selected by the Editorial Board is subjected to a strict plagiarism check-in in line with RNI Publishing Policy.
- Relevance/Topicality: The topic for the article should be relevant to technology, engineering, valuation, market analysis, or related to the development of Engineering & Valuation, or preferably related to the new innovations or practices involved in the growth of this profession.
- Interest: The selected topic should have the potential to add to the knowledge of the subscribers & readers. It should be interesting as well as thoughtful which can bring new ideas to the reader and motivate him/her to contribute to our field in a positive manner.
- Clarity/Readability: The language of the article should be simple, readable with short sentences which could be easily understood by the readers and with no grammatical mistakes.
- Word Limit: The article should be a minimum of 1000 words & not exceed 2000 words followed by a summary of additional 100 words in MS Word-2019 File Format only.
- Headlines/Sub-heading: The headline of the article should be small, interesting, understandable, catchy, and attractive written with the purpose to draw the attention of the readers.
Certification: If the articles are qualified and approved for the Valuation subject, they will be eligible for issuance of a certificate of CEP Points as per norms fixed by the Editorial Board.
“CEV TECHNO NEWS” Is a Multidisciplinary Newspaper and Welcomes Articles, News & Videos from All the Major Disciplines in:
- ✔Health & Science: Medicine and Dentistry, Nursing, Health Professions, Pharmacology, Toxicology, Pharmaceutical Science, Veterinary Science, Veterinary Medicine, Health Care, Medical Education and etc.,
- ✔Social Science and Humanities: Arts and Humanities, Valuation of Arts, Business Management, Hotel Management, Management, Economics, Law, Finance, Psychology, Political Science Tourism, Accounting, Decision Science, Education, , Physical Education, English Literature, Social Work and History., Sociology, Corporate Governance and etc.,
- ✔Engineering, Physical and Chemical Science: Engineering and Technology, Valuation Science, Material Science, Statistics, Chemical Engineering, Chemistry, Computer Science, Information Technology, Earth and Planetary Science, Energy, Mathematics, Physics and Astronomy, Mathematics and etc.,
- ✔Life Sciences: Agricultural, Biological Sciences, Horticulture, Biotechnology, Arachnology, Biodiversity and Conservation, Entomology, Limnology, Ichthyology, Malacology, Immunology and Microbiology, Neuroscience, Biochemistry, Genetics, Molecular Biology, Environmental Science, Ecology, Marine Biology and etc.,
HOW TO BECOME A JOURNALIST IN CEV TECHNO NEWS: AN OVERVIEW
आज के समय मे बहुत से लोग मीडिया की चकाचौंध को देखते हुए पत्रकार (Journalist ) बनने की सोचते हैं। अगर आप भी एक अच्छे पत्रकार बनना चाहते हैं, तो आप इस पोस्ट को जरूर पढ़ें। जिससे आपको Media इंडस्ट्री यानी कि Journalist kaise bane इसकी सही तरह से जानकारी मिल जाएगी।
अभी आप इस फील्ड में आने की सोच रहे हैं, इसलिए आपके लिए यही अच्छा होगा कि आप पहले इसके बारे में अच्छी जानकारी एकत्र कर लें । जिससे आप आसानी से पत्रकारिता (Journalism) में कैरियर बना सकेंगे।
कुछ लोग बाहरी दिखावा जैसे पत्रकार का रौब, रुतवा, और उसकी समाज मे पहचान, इज्जत और ग्लैमर को देखकर इस फील्ड में आ जाते है। लेकिन फिर बाद में असफलता ही हाथ लगती है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए मैंने इस आर्टिकल को लिखा है। इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आप
Journalist kaise bane
बहुत से लोग पत्रकार बनने के लिए कंही से भी पत्रकारिता का कोर्स कर लेते हैं। इसका नतीजा ये होता है कि वे बाद में इस फील्ड में नौकरी भी नही पाते हैं। इसलिए आप ऐसे ही उल्टे- सीधे कॉलेज से पत्रकारिता कोर्स (Journalism course) न करें। नही तो आपका भविष्य और पैसा दोनो बर्बाद होंगे।
नीचे पोस्ट में मैं आपको ये भी बताउंगा की आप कंहा से पत्रकारिता यानी कि जर्नलिज्म का कोर्स करें और कौन सा कोर्स करना होगा। जर्नलिज्म कोर्स में कितना खर्चा होगा। journalism में कैरियर स्कोप क्या है। इस कोर्स को करने के बाद कैसे मिलेगी नौकरी। स्टेप by स्टेप आपको हर जानकारी इस पोस्ट में मिलेगी। जिससे आप एक अच्छे पत्रकार बन सकें।
Career Scope In Journalism
सबसे पहले मैं आपको पत्रकारिता में कैरियर स्कोप के बारे में बता दूं। Journalism में Career स्कोप की बात करें तो वर्तमान समय मे जर्नलिज्म यानि कि पत्रकारिता में बहुत ही अच्छा कैरियर बना सकते है। आज के समय मे दिन- प्रतिदिन नए- नए TV Chanell और न्यूज़पेपर लांच हो रहे हैं। ये सभी न्यूज़ चैनल हर बड़े शहर में अपने journalist नियुक्त करते हैं। इसलिए इनमें आप नौकरी पा सकते हैं।
इनके अलावा आप पत्र-पत्रिकाओं में भी जॉर्नलिस्ट के तौर पर अपनी सेवाएं दे सकते हैं। इस समय सबसे ज्यादा बोलबाला online media का है। इसको Digital media या न्यू मीडिया भी कहा जाता है। इसके अंतर्गत न्यूज़ पोर्टल, न्यूज़ वेबसाइट आती हैं। आज के दौर में हर दिन लगभग एक news portal लांच होता है। इन न्यूज़ पोर्टल में आप बहुत ही आसांनी से नौकरी पा सकते है।
न्यूज पोर्टल बढ़ने का कारण ये है कि इस media के माध्यम में खर्च बहुत कम होता है। कोई भी मात्र 10 हजार में ही वेबसाइट या न्यूज़ पोर्टल डिज़ाइन करके इसको शुरू कर सकता है। इसमे खर्च बहुत कम होता है। आजकल तो हर News Channel, पत्र- पत्रिकाओं और Newspaper भी अपना न्यूज़ पोर्टल भी चलाते है। जिनमे आप नौकरी तलाश सकते हैं।
इन सभी के अलावा आप सरकरीं न्यूज़ चैनल, मीडिया हाउस में भी नौकरी कर सकते हैं। इस प्रकार Electronic media हो या print media या Online media इन सभी मे जॉर्नलिस्ट की काफी डिमांड रहती है। अगर आप मे टैलेंट है तो आपको किसी अच्छे चैनल में नौकरी के लिए ज्यादा भटकना नही पड़ेगा।
- Electronic media – इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में News channel आते हैं।
- Print Media- इसमे न्यूज़पेपर, पत्र- पत्रिकाये आती हैं।
- Online Media- ऑनलाइन मीडिया में न्यूज़ पोर्टल, वेबसाइट आते हैं।
Journalist बनने के लिए कोर्स-
जॉर्नलिस्ट या पत्रकार बनने के लिए आप डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन, बैचलर इन मास कम्युनिकेशन, पीजी डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन, मास्टर इन मास कम्युनिकेशन, डिप्लोमा इन जर्नलिज्म या जर्नलिज्म में डिग्री कोर्स भी कर सकते हैं।
Journalism course-
- डिप्लोमा कोर्स-
डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, डिप्लोमा इन जर्नलिज्म, डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन, डिप्लोमा इन ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म , डिप्लोमा इन वेब मीडिया या ऑनलाईन मीडिया, डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिप्लोमा इन प्रिंट मीडिया
- डिग्री कोर्स-
बीए इन मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म, बीए इन जर्नलिज्म, बीए इन मास कम्युनिकेशन, बीएससी इन मास कम्युनिकेशन, एडवरटाइजिंग एंड जर्नलिज्म, बैचलर इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन,बैचलर इन ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म
- पीजी डिप्लोमा कोर्स
पीजी डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म, पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म, पीजी डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन, पीजी डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन, एडवरटाइजिंग एंड जर्नलिज्म, पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, पीजी डिप्लोमा इन ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म
- मास्टर डिग्री कोर्स-
मास्टर इन मास कम्युनिकेशन, मास्टर इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन ,एमए इन मास कम्युनिकेशन, एमएससी मास कम्युनिकेशन
Journalism कोर्स के लिए योग्यता-
जर्नलिज्म कोर्स करने के लिए आप किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास हों। इसके बाद आप जर्नलिज्म में डिप्लोमा या डिग्री कोर्स कर सकते हैं।
पत्रकारिता में मास्टर डिग्री के लिए कुछ कॉलेज में एडमिसन के लिए आप जर्नलिज्म में बैचलर डिग्री मांगी जाती है। वंही कुछ यूनिवर्सिटी और कॉलेज में बीए या बीएससी के बाद में मास्टर डिग्री कोर्स कर सकते हैं।
मास्टर डिग्री करने के बाद आप एमफिल और पीएचडी करके टीचिंग के फील्ड में भी जा सकते हैं।
Journalism (पत्रकारिता) कोर्स कंहा से करें-अगर आपको जर्नलिज्म में अपना उज्ज्वल भविष्य बनान है तो आप पत्रकारिता कोर्स किसी अच्छे और जाने माने कॉलेज से इस कोर्स को करना चाहिए।
क्योंकि आज के समय मे बहुत से ऐसे पत्रकारिता के कॉलेज है जंहा पर जर्नलिज्म कोर्स कराये जाते हैं, लेकिन उन कॉलेज में न तो इतनी फैसिलिटी होती है कि वे स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकली जानकारी दे पाते है।
न ही उनको नौकरी के लायक बना पाते है। इसलिए किसी भी कॉलेज में एडमिसन लेने से पहले आप वंहा पर फैसिलिटी और कैंपस प्लेसमेंट के बारे में जरूर जाने
अगर आपको अच्छा पत्रकार बनना है तो आप किसी गवर्नमेंट कॉलेज या यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन का कोर्स करें या फिर बहुत से न्यूज़ चंनेल्स के भी media कॉलेज है।
आप वंहा से भी इस कोर्स को कर सकते है क्योकि इन जगहों पर आपको प्रैक्टिकल और इंडस्ट्री का नॉलेज भी मिलेगा। जो आगे आपको नौकरी पाने में मदद करेगा।अधिकांश लोग इन दिनों में जर्नलिज्म कोर्स करके बेरोजगार घूम रहे है।
इसका कारण यही है कि उनमें पत्रकारिता का नॉलेज उस तरह का नही है, जिस तरह की अच्छे पत्रकार बनने के लिए आवश्यक होती है।इसलिए अच्छे कॉलेज से ही जर्नलिज्म का कोर्स करें। यंहा पर मैं आपको कुछ ऐसे कॉलेज के बारे में बताऊंगा जोकि पत्रकारिता के काफी अच्छे कॉलेज हैं।
Best Journalism Colleges in India
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, दिल्लीभारतीय विद्या भवन, दिल्ली
- जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली
- दिल्ली यूनिवर्सिटी
- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
- इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली
- माखन लाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, भोपाल
- गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़
- चंडीगड़ यूनिवर्सिटी
- गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी, बिलासपुर छत्तीसगढ़
- सिम्बोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, पुणे
- व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल, मुंबई
- छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी, कानपुर
- लखनऊ यूनिवर्सिटी
- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
- MJP रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली
- एमिटी यूनिवर्सिटी
- एपीजे यूनिवर्सिटी
- ISOMES इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, दिल्ली
- NRAI इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, दिल्ली
- RK फ़िल्म एंड मीडिया एकेडमी, दिल्ली
- जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, दिल्ली
- बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी
- लेडी श्रीराम कॉलेज, दिल्ली
- एशियन एकेडमी ऑफ फ़िल्म एंड टेलीविजन, नोयडा
- मणिपाल यूनिवर्सिटी, मणिपाल
- हैदराबाद यूनिवर्सिटी
- मनोरमा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन, केरल
इनके अलावा भी अन्य अच्छे गवर्नमेंट और प्राइवेट मीडिया कॉलेज हैं, जंहा से आप जर्नलिज्म कोर्स करके पत्रकारिता में कदम रख सकते हैं।
Fees –
पत्रकारिता (Journalism) कोर्स की फीस-अगर आप जर्नलिज्म कोर्स की सरकरीं कॉलेज या यूनिवर्सिटी से करते है, तो इसकी फीस बहुत ही कम होती है। ये फीस 8 हजार से 15 हजार रुपये प्रतिबर्ष के बीच हो सकती है।
प्राइवेट कॉलेज में इस कोर्स की फीस 50 हजार से लेकर 1.20 लाख प्रतिबर्ष भी हो सकती है। आगर आप ज्यादा फीस देने में सक्षम नही है, तो आपके लिए बेहतर होगा कि आप जर्नलिज्म कोर्स को सरकरीं कॉलेज से करें।
जर्नलिज्म कोर्स में एडमिशन कैसे मिलता है?
सरकरीं कॉलेज में एडमिसन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होता है। वंही कुछ सरकारी यूनिवर्सिटी में मेरिट के आदहर पर भी एडमिसन मिल जाता है। प्राइवेट संस्थानों में प्रवेश डायरेक्ट भी हो जाता है।
जॉर्नलिस्ट के लिए आवश्यक स्किल्स-
अच्छा लिखने की क्षमता
भाषा पर अच्छी पकड़ होना आवश्यक है।
न्यूज़ रिपोर्टिंग
न्यूज़ राइटिंग
न्यूज़ एडिटिंग
टाइपिंग
कंप्यूटर नॉलेज
न्यूज़ सूंघने की क्षमता
न्यूज़ की समझ
विश्लेषण करने की क्षमता
निडर ( किसी के दबाव में काम न करें)
साहसी और ईमानदार
विषम परिस्थितियों में काम करने की क्षमता
समय का पाबंद
फोटोग्राफी
न्यूज़ शोर्स बनाने की योग्यता
करेंट मुद्दों की जानकारी
पत्रकार (Journalist) के कार्य-
एक पत्रकार का काम बहुत ही चुनौतीपूर्ण होता है। उसको टेररिस्ट अटैक, बढ़, तूफान,आदि की रिपोर्टिंग करनी होती है। मीडिया सरकार के काम- काज पर भी नजर रखती है।
एक पत्रकार के मुख्य कार्य न्यूज़ एकत्र करने के लिए फील्ड पर जाना होता है। फिर उस न्यूज़ को कंप्यूटर पर लिखना होता है। जिसके बाद वह न्यूज़, समाचार, टेलीविजन, रेडियो, न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम लोगो तक पहुचती है। एक न्यूज में कैमरामैन, फोटोग्राफर, एडिटर आदि का योगदान होता है।
जॉर्नलिस्ट की सैलरी एक आम जॉर्नलिस्ट को शुरुआती सैलेरी 8 हजार से 20 हजार रुपये प्रतिमाह तक मिल सकती है। वो कैंडिडेट के टैलेंट पर निर्भर करता है। अनुभव होने के बाद आपको लाखो रुपये सैलेरी मिल सकती है।
पत्रकारिता कोर्स करने के बाद नौकरी कंहा ढूढे-
अक्सर लोग पत्रकारिता (journalism) कोर्स करने के बाद ये नही समझ पाते है कि उनको नौकरी कैसे मिलेगी और नौकरी के लिए कंहा- कंहा अप्लाई करना चाहिए। जर्नलिज्म कोर्स करने के बाद आपको किसी अच्छे मीडिया हाउस में इंटर्नशिप करनी चाहिए।
अगर आपको Electronic media में जाना है तो आप किसी न्यूज़ चैनल में इंटर्नशिप करें। प्रिंट मीडिया में अगर आप नौकरी करना चाहते है, तो आप किसी अच्छे न्यूज़पेपर में इंटर्नशिप करें। अगर आप वेब मीडिया में कैरियर बनाना चाहते हैं, तो आप किसी न्यूज़ पोर्टल में इंटर्नशिप करें।
अक्सर लोग यही गलती कर देते है कि उनको जनन टी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में है और इंटर्नशिप प्रिंट मीडिया में कर लेते है। तो आप ये गलती मत करना।
इंटर्नशिप हमेशा अच्छे मीडिया हाउस में ही करें और मेहनत और ईमानदारी से काम करें। वो इसलिए अगर आप अच्छा काम करते हैं, तो आपको इंटर्नशिप के दौरान वही मीडिया हाउस अपने यहां नौकरी दे देते हैं। इसलिए मेहनत और लगन से अपने काम मे मन लगाएं।
क्या न करें-
अगर आप इस क्षेत्र में ग्लैमर को देखकर आ रहे हैं, तो आप ऐसा बिल्कुल न करें। अगर आपके अंदर पत्रकारिता के प्रति जुनून है तभी इस फील्ड में कदम रखे। नही तो आपका पैसा और समय दोनों बर्बाद होंगे। वो इसलिए क्योकि पत्रकारिता करना आसान नही है।
यंहा पर आपकी जान जोखिम में रहती है। आपको बड़े- बड़े क्रिमिनल डाकू, बेइमान और भस्टाचारी नेताजी के खिलाफ भी लिखना होता है। आपको भयंकर सर्दी, बाढ़, आदि कठिन परिस्थितियों में काम करना पड़ सकता है।
इसलिए अगर आप मानसिक और शारिरीक दोनो रुप से तैयार हैं, तभी इस फील्ड में कदम रखे।कुछ journalist ऐसे भी होते हैं, जो लोग रुपये लेकर न्यूज़ को दवा देते है। ऐसा बिल्कुल न करें। मीडिया समाज का आईना है। समाज में ब्याप्त भस्टाचार को उजगार करने की आपकी नैतिक जिम्मेदारी है। नही तो एक दिन लोगों का आपसे भरोसा हट जाएगा।