CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

Petrol and Diesel Prices Piyush Goyal said that India eyes 20% ethanol-blending with petrol by FY24 | Petrol-Diesel से नहीं बल्कि देश में 100% Ethanol से चलेंगी गाड़ियां! पीयूष गोयल ने बताया सरकार का प्लान

नई दिल्ली: Ethanol blending petrol: सरकार ने पेट्रोल- डीजल (Petrol- Diesel Price) की बढ़ती कीमतों एक लिए नया विकल्प निकला है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने सरकार का प्लान बताया कि 2023-24 तक इथेनॉल ब्लेंडिंग का टार्गेट 20 फीसदी रखा गया है. सरकार का लक्ष्य 100 फीसदी इथेनॉल पर गाड़ी चलाने का है. गोयल ने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में बैटरी टेक्नोलॉजी की मांग बढ़ेगी. रिन्यूएबल सेक्टर में ज्यादा विकास के कारण बैटरी इंडस्ट्री भी विकास करेगी.

रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत 

पीयूष गोयल ने कहा, ‘हमारा मकसद रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का है. हम ऐसी टेक्नोलॉजी डेवलप करेंगे जिसकी मदद से पेट्रोल की जगह 100 फीसदी इथेनॉल से ही गाड़ियां चलेंगी. जिनके पास इलेक्ट्रिक कार है उनसे यह अपील है कि वे अपनी कार को सोलर एनर्जी या रिन्यूएबल एनर्जी की मदद से ही रिचार्ज करें. इसके लिए भविष्य में बड़े स्तर पर चार्जिंग स्टेशन का इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा.’

VIDEO

ये भी पढ़ें- सरकारी कर्मचारियों को अब मिलेंगी 300 Earned Leave! अक्टूबर से लागू हो सकते हैं नियम

2022 तक का लक्ष्य 175 गीगावाट

पियूष गोयल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022 तक रिन्यूएबल एनर्जी का लक्ष्य 175 गीगावाट रखा गया है, जबकि 2030 तक रिन्यूएबल एनर्जी का लक्ष्य 450 गीगावाट है.गौरतलब है कि 5 जून को World Environment Day 2021 के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 20 % इथेनॉल मिक्सिंग के लक्ष्य को 2030 से घटाकर 2025 कर दिया था.

वर्तमान में कितनी है इथेनॉल ब्लेंडिंग

आपको बता दें कि सरकार की तरफ से पहले इथेनॉल ब्लेंडिंग का टार्गेट 2022 तक 10 पर्सेंट और 2030 तक 20 फीसदी रखा गया था था. लेकिन अब इस लक्ष्य को बढ़ा दिया गया है. अभी देश में पेट्रोल में करीब 8.5 फीसदी इथेनॉल मिलाया जाता है. 2014 में यह महज 1-1.5 फीसदी के बीच था.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय कर्मचारियों को एक और तोहफा, 28% DA के साथ मिलेगा 27% HRA का लाभ

रिन्यूएबल एनर्जी में भारत टॉप फाइव में 

फ्यूल की बढ़ती कीमतों के बीच अब भारत नरिन्यूएबल एनर्जी के इस्तेमाल को लेकर काफी सजग है और पिछले कुछ सालों में इसमें 250 पर्सेंट की तेजी भी आई है. आपको बता दें कि भारत दुनिया टॉप फाइव  देशों में शामिल है जहां रिन्यूएबल एनर्जी का सबसे ज्यादा यूज किया जा रहा है.इतना ही नहीं पर्यावरण के प्रति सजग भारत ‘क्लाइमेट चेंज परफॉर्मेंस इंडेक्स’ में भी भारत टॉप-10 देशों में शामिल है. दरअसल, पर्यावरण को सेफ रखने के लिए भारत इकोनॉमी और इकोलॉजी दोनों की दिशा में प्रयासरत है.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Source link

error: Content is protected !!
Scroll to Top