नई दिल्ली: EPFO Lates News: EPFO सब्सक्राइबर्स के लिए जरूरी जानकारी है. दरअसल सभी एम्प्लोई का अपना पीएफ नंबर (PF Number) होता है. हर मेंबर अपनी पीएफ अकाउंट (PF Account) में कंट्रीब्यूशन चेक करना जानते होंगे. लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि जो PF नंबर आपको मिलता है, उसमें कई जानकारियां छुपी होती हैं. पीएफ अकाउंट नंबर में डिजिट्स के साथ कुछ अल्फाबेट्स भी होते हैं. आइये जानते हैं पीएफ अकाउंट नंबर की डिटेल और इसकी कोडिंग.
क्या है PF अकाउंट नंबर?
PF अकाउंट नंबर को अल्फान्यूमैरिक नंबर कहते हैं. इसके इंग्लिश के अल्फाबेट और डिजिट्स दोनों में ही कुछ स्पेशल इनफार्मेशन होते हैं. इस नंबर में राज्य, रीजनल ऑफिस, इस्टेबिलिशमेंट (कंपनी) और PF मेंबर कोड की डिटेल होती है.
ये भी पढ़ें- सरकारी कर्मचारियों के Pension के नियमों में हुआ बदलाव, जानें अब कितनी मिलेगी पेंशन?
अल्फान्यूमैरिक नंबर क्या है?
उदाहरण से समझें-
XX – राज्य को कोड करता है
XXX – क्षेत्र को कोड करता है
1234567 – Establishment Code
XX1 – एक्स्टेंशन (अगर हुआ हो तो)
7654321 – अकाउंट नंबर
ये भी पढ़ें- ‘जाम’ टकराना हुआ महंगा, सभी तरह की शराब के दाम 20 फीसदी बढ़े, जानें नई कीमत
हर एम्प्लोई का होता है UAN?
EPFO के हर मेम्बर का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) होता है. यह हर एम्प्लोई का अलग-अलग होता है. एम्प्लोई के कंपनी बदलने पर अलग-अलग PF अकाउंट हो जाते हैं. लेकिन, यूएएन अकाउंट एक ही होता है. एक यूएएन में आप अपने अलग-अलग पीएफ की डिटेल देख सकते हैं.
SMS से चेक करें पीएफ बैलेंस
EPFO सब्सक्राइबर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एसएमएस और मिस्ड कॉल देकर भी अपने अकाउंट का बैलेंस पता कर सकत हैं. इसके लिए आपको मैसेज बॉक्स में EPFOHO UAN टाइप कर 7738299899 पर भेजना होगा. आपके मोबाइल पर आपका ईपीएफ बैलेंस मालूम हो जाएगा. इसके अलावा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं.
बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV