CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

New portal www incometax gov in will increase tax compliance many facilities in new website of Income Tax Department returns can be filled from mobile

आयकर विभाग की कर रिटर्न के लिए नई वेबसाइट सोमवार रात को शुरू हो गई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को इसको लेकर कहा कि इससे कर अनुपालन बढ़ेगा। वित्त मंत्री ने नया पोर्टल www.incometax.gov.in शुरू होने की घोषणा करते हुए कहा कि कर अनुपालन अनुभव को करदाताओं के और अनुकूल बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

ई-फाइलिंग के लिए नई वेबसाइट 2.0 के साथ टैक्स संबंधी मामलों के लिए एकल खिड़की की व्यवस्था है। इसमें कई नए फीचर्स दिए गए हैं जिससे करदाता घर बैठे यहां तक कि अपने मोबाइल से भी रिटर्न भर सकते हैं। सरकार की कोशिश है कि इस वेबसाइट के जरिए न सिर्फ करदाताओं की रिटर्न फाइलिंग आसान बनाई जाएगी बल्कि उनका रिफंड भी तेज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Petrol Price Today: पेट्रोल 106 रुपये के पार, राजस्थान में डीजल 100 से केवल 50 पैसे दूर

वित्त मंत्रालय की तरफ दी गई जानकारी के मुताबिक डेस्कटॉप पर पोर्टल के जरिए मिलने वाली सभी प्रमुख सेवाएं आयकर विभाग मोबाइल एप पर भी उपलब्ध कराया गया है।करदाताओं को भुगताान करने में आसानी हो इसके लिए वो किसी भी बैंक खाते से नेटबैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड और आरटीजीएस या फिर एनईएफटी के इस्तेमाल भुगतान कर सकेंगे। आयकरदाताओं की सुविधा और मोबाइल के बढ़ते उपयोग को देखते हुए आयकर विभाग मोबाइल एप से टैक्स रिटर्न की सुविधा देने जा रहा है।

ऐसा है नया पोर्टल: आयकर विभाग के मुताबिक पोर्टल का नाम ई-फाईलिंग 2.0 रखा गया है। नए पोर्टल के लिए http://incometax.gov.in लिंक पर क्लिक करना होगा।

पहले से भरा आईटीआर

आयकर विभाग के अनुसार नए पोर्टल को मोबाईल के जरिये इस्तेमाल करना आसान होगा। इस पर पहले से भरे आयकर विवरण, आईटीआर फॉर्म और सरल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही इस तरह की कई दूसरी सुविधाएं भी मिलेंगी। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि दी गई जानकारी में किसी तरह का अंतर आता है तभी आयकर विभाग दस्तावेज की मांग करेगा क्योंकि इसकी जरूरत पहले ही खत्म हो चुकी है।

ऐप बताएगा रिटर्न का तरीका

आयकर विभाग का कहना है कि इस नए पोर्टल में मोबाईल बेहद अहम होगा। विभाग का कहना है कि पोर्टल पर आयकरदाताओं को उपयोगकर्ता मैन्युअल और वीडियो क्लिप के जरिये हर कदम पर दिशा-निर्देश मिलेंगे यानी उसमें टैक्स रिटर्न भरने की तरीका बताया जाएगा।

भुगतान का विवरण तुरंत दिखेगा

पुरानी वेबसाइट में एनएसडीएल को जिम्मेदारी दी गई थी जिसमें चालान जमा करने के बाद काफी बाद में भुगतान का विवरण दिखता था, लेकिन नई वेबसाइट में भुगतान के तुरंत बाद उसका विवरण दिखेगा। इसके अलावा सीबीडीटी एक नयी कर भुगतन प्रणाली भी 18 जून का शुरू करने जा रहा है।

सभी जरूरी जानकारी मिलेगी

करदाता की तरफ से किए गए सभी कामकाज का ब्योरा डैशबोर्ड पर दिखाई देगा। इसमें विभाग की तरफ से हुए सभी तरह के संवाद और अपलोड किए गए दस्तावेज या फिर लंबित कामकाज की जानकारी रहेगी।

कॉल सेंटर की सुविधा

इस वेबसाइट पर आम तौर पर पूछे जाने वालों सवालों और उनके जवाबों (एफएंडक्यू) की सूची होगी। यही नहीं टैक्स से जुड़ी समाग्री, वीडियो और चैटबॉट भी मौजूद रहेगा जो करदाताओं की शंका का समाधान करेगा। इसके अलावा फिर भी कोई सवाल नहीं सुलझता है तो नए तैयार हुए कॉल सेंटर की मदद ली जा सकेगी।

Source link

error: Content is protected !!
Scroll to Top