Gold, Silver Rate Update, 04 June 2021: कल सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली, आज भी वायदा बाजारों में दोनों मेटल्स में गिरावट के साथ ही शुरुआत हुई है. MCX पर कल चांदी ढाई परसेंट से ज्यादा टूटकर बंद हुई, जबकि सोना वायदा करीब दो परसेंट तक लुढ़का है.
MCX Gold: 49,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर चल रहा अगस्त वायदा कल अचानक से टूट गया. गुरुवार को सोने में आई इस अचानक गिरावट से रेट 48530 रुपये प्रति 10 ग्राम तक लुढ़क गए, अंत में सोना अगस्त वायदा 924 रुपये की गिरावट के साथ बंद हुआ. आज भी सोना वायदा में सुस्ती के साथ शुरुआत हुई है. बीते दो दिनों की गिरावट को मिला दें तो सोना 1000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक टूटा है.
इस हफ्ते सोने की चाल
दिन सोना (MCX जून वायदा)
सोमवार 48821/10 ग्राम
मंगलवार 48995/10 ग्राम
बुधवार 49601/10 ग्राम (अगस्त वायदा)
गुरुवार 48677/10 ग्राम (अगस्त वायदा)
शुक्रवार 48620/10 ग्राम (अगस्त वायदा, ट्रेडिंग जारी)
बीते हफ्ते सोने की चाल
दिन सोना (MCX जून वायदा)
सोमवार 48553/10 ग्राम
मंगलवार 48867/10 ग्राम
बुधवार 48784/10 ग्राम
गुरुवार 48581/10 ग्राम
शुक्रवार 48542/10 ग्राम
सोना उच्चतम स्तर से करीब 7600 रुपये सस्ता
पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. आज सोना अगस्त वायदा MCX पर 48620 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी 7600 रुपये सस्ता मिल रहा है.
MCX Silver: इसी तरह चांदी में भी भारी गिरावट है. गुरुवार को चांदी का जुलाई वायदा ढाई परसेंट से ज्यादा टूटा, मगंलवार और बुधवार तक चांदी 72,200 के ऊपर ट्रेड कर रही थी, लेकिन गुरुवार को आई करीब 2000 रुपये प्रति किलो की गिरावट के बाद भाव अब 70,600 के लेवल पर आ गए हैं. आज भी चांदी में 150 रुपये की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई है.
इस हफ्ते चांदी की चाल
दिन चांदी (MCX जुलाई – वायदा)
सोमवार 71898/किलो
मंगलवार 72248/किलो
बुधवार 72678/किलो
गुरुवार 70810/किलो
शुक्रवार 70670/किलो (ट्रेडिंग जारी)
बीते हफ्ते चांदी की चाल
दिन चांदी (MCX जुलाई – वायदा)
सोमवार 71811/किलो
मंगलवार 72140/किलो
बुधवार 71411/किलो
गुरुवार 71719/किलो
शुक्रवार 71611/किलो
VIDEO
चांदी अपने उच्चतम स्तर से 9300 रुपये सस्ती
चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 9300 रुपये सस्ती है. आज चांदी का जुलाई वायदा 70670 रुपये प्रति किलो पर है. Source link
FOR ALL UPDATES IN EMPANELMENTS & OTHER UPDATED
GET ALL RELATED NEWS UPDATES IMMEDIATELY BY JOINING THE SOCIAL MEDIA PLATFORMS OF CEV GROP BY CLICKING THE LINK PROVIDED AT THE BOTTOM
JOIN SOCIAL MEDIA PLATFORMS OF CEV INDIA FOR ALL UPDATES RELATED TO THE PROFESSION
FACEBOOK PAGE CEV INDIA, TELEGRAM GROUP, YOUTUBE CHANNEL
Disclaimer :
We take all possible care for accurate & authentic news/empanelment/tender information, however, Users are requested to refer Original source of the Notice / Tender Document published by the Issuing Agency before taking any call regarding this tender.