CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

Gold Price Latest Gold silver rate continues to decline 22 carat gold price remains 43072 silver breaks down by Rs 1052 in bullion market

Gold Price Today 21st June 2021 : सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है। सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने-चांदी के हाजिर भाव में गिरावट दर्ज की गई। देश भर के सर्राफा बाजारों में  24 कैरेट सोने का भाव 244 रुपये गिरकर  47022 रुपये पर खुला और 105 रुपये सस्ता होकर 47161 पर बंद हुआ। वहीं चांदी में भारी गिरावट जारी रही। चांदी आज 1052 रुपये टूटकर 67635 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से खुली और 765 रुपये नीचे 67922 के स्तर पर बंद हुई। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 21 जून 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

यह भी पढ़ें: Gold Price Review: सोना 9000 रुपये तक हुआ सस्ता, अभी और गिरेगा या चढ़ेगा भाव? जानें एक्सपर्ट की राय

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 250 रुपये, चांदी 258 रुपये मजबूत

वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी और रुपये में गिरावट के बीच सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 250 रुपये मजबूत हो कर 46,277 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,027 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद  हुआ था। इसी तरह चांदी भी 258 रुपये बढ़कर 66,842 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 66,584 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,782 डॉलर प्रति औंस और चांदी भी मामूली लाभ के साथ 26.05 डॉलर प्रति औंस पर थी।

शाम का भाव

धातु 21 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) 18 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 47161 47266 -105
Gold 995 (23 कैरेट) 46972 47077 -105
Gold 916 (22 कैरेट) 43199 43296 -97
Gold 750 (18 कैरेट) 35371 35450 -79
Gold 585 ( 14 कैरेट) 27589 27651 -62
Silver 999 67922 Rs/Kg 68687 Rs/Kg -765 Rs/Kg

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, पिछले 15 महीने में सबसे खराब साप्ताहिक गिरावट दर्ज करने के बाद सोमवार को सोने की कीमतों में सुधार देखा गया। डॉलर में मजबूती के बावजूद अमेरिकी ट्रेजरी प्रतिफल में गिरावट से सोने की कीमतों को समर्थन मिला। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी रिसर्च के उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा, सोने की कीमतों में छह प्रतिशत की गिरावट के बाद इसमें उछाल देखा गया।

सुबह का भाव

धातु 21 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) 18 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 47022 47266 -244
Gold 995 (23 कैरेट) 46834 47077 -243
Gold 916 (22 कैरेट) 43072 43296 -224
Gold 750 (18 कैरेट) 35267 35450 -183
Gold 585 ( 14 कैरेट) 27508 27651 -143
Silver 999 67635 Rs/Kg 68687 Rs/Kg -1052 Rs/Kg

बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Source link

error: Content is protected !!
Scroll to Top