CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

Gold and silver prices down again in bullion market know the latest rates of 14 to 22 carat gold

Gold Price Today 22nd June 2021 : सर्राफा बाजार में आज भी सोने-चांदी के हाजिर भाव में गिरावट दर्ज की जा रही है। आज यानी मंगलवार को 24 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 22 रुपये गिरकर  47139 रुपये पर खुली, वहीं चांदी 374 रुपये टूटकर 67548 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 22 जून 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु 22 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) 21 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 47139 47161 -22
Gold 995 (23 कैरेट) 46950 46972 -22
Gold 916 (22 कैरेट) 43179 43199 -20
Gold 750 (18 कैरेट) 35354 35371 -17
Gold 585 ( 14 कैरेट) 27576 27589 -13
Silver 999 67548 Rs/Kg 67922 Rs/Kg -374 Rs/Kg

बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

यह भी पढ़ें: शेयर बाजार की रिकॉर्डतोड़ शुरुआत, नए शिखर पर पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी 15,860 के पार
IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है, हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

संबंधित खबरें

Source link

error: Content is protected !!
Scroll to Top