CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

Stock Market live update share market sensex nifty | शेयर बाजार में जोरदार तेजी शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 15,100 के पार

शेयर बाजार में...- India TV Paisa
Photo:AP शेयर बाजार में जोरदार तेजी, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 15,100 के पार

मुंबई। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 600 अंक से अधिक चढ़ गया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स एक बार फिर 50,000 के स्तर को पार कर गया और खबर लिखे जाने तक 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सूचकांक 601 अंक या 1.21 प्रतिशत बढ़कर 50,181.73 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 178.40 अंक या 1.20 प्रतिशत बढ़कर 15,101.55 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की तेजी बजाज फाइनेंस में हुई। इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, पावरग्रिड, एचडीएफसी बैंक, बजाज ऑटो और आईसीआईसीआई बैंक सहित सेंसेक्स के सभी घटक हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 848.18 अंक या 1.74 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,580.73 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 245.35 अंक या 1.67 प्रतिशत बढ़कर 14,923.15 पर बंद हुआ। 

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को सकल आधार पर 2,255.84 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। एशियाई बाजारों में शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सियोल मध्य सत्र में तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.39 प्रतिशत बढ़कर 69.73 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

Source link

error: Content is protected !!
Scroll to Top