SPREAD CM’S MESSAGE OF TEST, TRACE AND TREAT IN VILLAGES TO CONTAIN VIRUS SPREAD: MP URGES YOUTHS
‘I AM VACCINATED’ STICKERS AND BATCHES LAUNCHED BY MP, MLAs, MAYOR, AND DC UNDER MISSION FATEH 2.0
Jalandhar, May 27 (TECHNO NEWS): Member Parliament Chaudhary Santokh Singh on Thursday urged youths to spread the slogan of 3T-Test, Trace, and Treat to the farthest corners of the Jalandhar District as Chief Minister Captain Amarinder Singh today promulgated this slogan in a virtual event aimed at interacting with the youths to engage them in the war against this pandemic.
Member Parliament Chaudhry Santokh Singh accompanied by MLAs Sushil Rinku, Rajinder Beri, Mayor Jagdish Raja, and Deputy Commissioner Ghanshyam Thori said that with the active participation of youngsters the spread of this virus could be stemmed in the rural areas. They stated that testing, tracing, and treatment are the only solutions to keep villages from the ill effects of this disease.
They also mentioned that the group of seven rural Corona volunteers (RCVs) would be formed in each village to further strengthen the initiatives to contain virus spread. Meanwhile, ‘I AM VACCINATED’ stickers and batches were launched during the event, which would be displayed on the vehicles of persons who have got themselves vaccinated to further promote the vaccination drive in the district.
They said that RCVs would visit their respective villages and educate people about the benefits of timely testing and vaccination to contain the disease.
Deputy Commissioner Ghanshyam Thori stated that the administration was making all-out efforts to keep the virus spread under check in the district, as a result, the pandemic is on a downward trend.
मैंबर पार्लियामैंट ने युवाओं को गाँवों में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मुख्यमंत्री पंजाब की तरफ से टैस्ट, ट्रेस और ट्रीट के संदेश का प्रचार करने की अपील
एम.पी., विधायकों, मेयर और डिप्टी कमिश्नर ने ‘मिशन फतेह 2.0 ’ के अंतर्गत ‘ आई एम वैक्सीनेटिड ’ स्टिक्कर और बैच जारी किए
जालंधर, 27 मई (TECHNO NEWS): मैंबर पार्लियामेंट जालंधर चौधरी संतोख सिंह ने युवाओं से अपील की कि तीन -टी (टैस्ट, ट्रेस और ट्रीट) के संदेश को जालंधर के हर कोने -कोने तक पहुँचाया जाए ,जिसको मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज कोरोना वायरस लड़ाई में अधिक से अधिक युवाओं को शामिल करने के उदेश्य के अंतर्गत उनके साथ वर्चुअल तौर पर रूबरू होते हुए इस नारे को और आगे बढ़ाया।
मैंबर पार्लियामेंट चौधरी संतोख सिंह जिनके साथ विधायक श्री सुशील कुमार रिंकू, श्री राजिन्दर बेरी, मेयर श्री जगदीश राजा और डिप्टी कमिश्नर जालंधर श्री घनश्याम थोरी भी मौजूद थे, ने कहा कि युवाओं की सक्रिय भागीदारी से कोरोना वायरस को गाँवों में फैलने से रोका जा सकता है। उन्होनें कहा कि कोरोना वायरस सम्बन्धित टैस्ट, पाजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की जल्द पहचान और इलाज (टैस्ट, ट्रेस और इलाज) ही गाँवों को कोरोना वायरस महामारी के बुरे प्रभावों से बचाने का एक-मात्र रास्ता है।
उन्होंने यह भी बताया कि गाँवों में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए हर गाँव में सात ग्रामीण कोरोना वलंटियरों (आर.सी.वीज़) के ग्रुप बनाए जाएंगे। इस अवसर पर ‘आई एम वैक्सीनेटिड ’ के स्टिक्करज़ और बैच भी जारी किये गए ,जिनको ज़िले में कोविड वैक्सीन लगाने को उत्साहित करने के लिए उन लोगों के व्हीकलों पर लगाया जायेगा ,जिन्होंने कोविड वैक्सीन लगवा ली है। उन्होनें कहा कि ग्रामीण कोरोना वालंटियर अपने -अपने गाँवों में जा कर लोगों को समय पर कोविड का टैस्ट करवाने और
डिप्टी कमिश्नर श्री घनश्याम थोरी ने कहा कि ज़िला प्रशासन की तरफ से ज़िले में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए हर संभव प्रयत्न किये जा रहे हैं, जिससे महामारी के केस दिन प्रति दिन कम हो रहे है।
FOR ALL UPDATES IN EMPANELMENTS & OTHER UPDATED
GET ALL RELATED NEWS UPDATES IMMEDIATELY BY JOINING THE SOCIAL MEDIA PLATFORMS OF CEV GROP BY CLICKING THE LINK PROVIDED AT THE BOTTOM
JOIN SOCIAL MEDIA PLATFORMS OF CEV INDIA FOR ALL UPDATES RELATED TO THE PROFESSION
Disclaimer : |
We take all possible care for accurate & authentic news/empanelment/tender information, however, Users are requested to refer Original source of the Notice / Tender Document published by the Issuing Agency before taking any call regarding this tender. |