12:38 PM, 18-May-2021
पीएम मोदी ने जिलाधिकारियों से किया संवाद
प्रधानमंत्री मोदी ने आठ राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 46 जिलाधिकारियों से सीधा संवाद किया। पीएम मोदी ने कहा कि महामारी के दौरान कई अधिकारी कई दिनों से अपने घर नहीं जा पाए हैं। पीएम मोदी ने जिलाधिकारियों से बात करते हुए कहा कि अगर आपका जिला जीतेगी तो हमारा देश भी जीतेगा। पीएम मोदी ने आगे कहा कि कालाबाजारी पर सख्ती करना जरूरी है। आपके जिले में अस्पतालों में कितने बेड खाली हैं और कहां खाली हैं, इसकी एक डिटेल सूचना जारी की जानी चाहिए।
12:19 PM, 18-May-2021
कोविड की स्थिति का जायजा लेने के लिए पीएम मोदी कर रहे बैठक
देश में कोविड की स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इसमें राज्यों और जिलों में कोविड की स्थिति पर चर्चा हो रही है। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हैं। इसके अलावा कर्नाटक, बिहार, असम, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, गोवा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं।
Karnataka Chief Minister BS Yediyurappa attends an interaction called by PM Modi to converse about the experience of officials from States & Districts in handling the #COVID19 pandemic
(Pics source: Office of Chief commissioner BBMP) pic.twitter.com/tEEnmVpR88
— ANI (@ANI) May 18, 2021
11:58 AM, 18-May-2021
वैक्सीनेशन से संबंधित याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई
दिल्ली हाईकोर्ट ने ऑटो और बस चालकों को वैक्सीनेशन के लिए प्राथमिक श्रेणी में रखने वाली याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट ने कहा कि हर कोई वैक्सीनेशन में प्राथमिकता के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटा रहा है। अगर हर किसी को पहली लाइन में खड़ा होना है तो दूसरी लाइन में कौन खड़ा होगा।
11:38 AM, 18-May-2021
केरल: वाहनों की तलाशी कर रही राज्य पुलिस
केरल के चार जिलों में सख्त लॉकडाउन को देखते हुए राज्य की पुलिस ने वाहनों की तलाशी की।
Kerala: Security personnel deployed check vehicular pass in Kochi in wake of triple lockdown imposed in 4 districts of the state#COVID19 pic.twitter.com/C2orPfsram
— ANI (@ANI) May 18, 2021
11:28 AM, 18-May-2021
भारतीय नौसेना ने खोला वैक्सीनेशन केंद्र
भारतीय नौसेना ने डाबोलिम में हवाई अड्डे के पास नवल ऑडिटोरियम में एक वैक्सीनेशन केंद्र खोला है। यहां रविवार को छोड़कर हर दिन सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक टीका लगाया जाएगा। मौजूदा समय में यहां 45+ लोगों को टीका लगाया जा रहा है।
A vaccination centre has been established by Indian Navy at Naval auditorium on Airport Road, Dabolim. The centre will be operational from 9am-4pm on all days except Sundays. Presently, vaccination is open for age category 45 years and above only: Indian Navy
— ANI (@ANI) May 18, 2021
11:09 AM, 18-May-2021
टाटानगर से बंगलूरू पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस की चौथी लहर
आज टाटानगर से बंगलूरू के व्हाइटफील्ड में ऑक्सीजन एक्सप्रेस की चौथी ट्रेन पहुंची। इस ट्रेन में 120 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन है। अब तक कर्नाटक को 480 टन ऑक्सीजन की सप्लाई हो चुकी है।
The fourth Oxygen Express carrying 120 tonnes Liquid Medical Oxygen arrived at Whitefield, Bengaluru from Tatanagar today. So far, Karnataka has received 480 tonnes Oxygen by rail pic.twitter.com/O4HbaDNKmY
— ANI (@ANI) May 18, 2021
10:38 AM, 18-May-2021
दिल्ली से अपने घर वापस लौट रहे प्रवासी मजदूर
दिल्ली में एक हफ्ते और लॉकडाउन बढ़ने की वजह से अब मजदूर अपने घर वापस जा रहे हैं। अपने घर लौट रहे एक मजदूर ने कहा कि दिल्ली में फैक्ट्री बंद है और अपने घर पर भी पैसे भेजने हैं, इसलिए हम लोग ही अपने घर वापस जा रहे हैं।
Several migrant workers in Delhi head for native places
“The company was shut down here. We have to pay home rent & need to send money back to my home, how will we survive here,” says a migrant worker pic.twitter.com/PrsOvOmRn0
— ANI (@ANI) May 18, 2021
10:20 AM, 18-May-2021
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 269 डॉक्टरों की हुई मौत- आईएमए
भारतीय मेडिकल एसोसिएशन ने जानकारी दी कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान अबतक 269 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है। बिहार में अबतक सबसे ज्यादा डॉक्टरों की मौत हुई है। बिहार में 78 डॉक्टर, उत्तर प्रदेश में 37 और दिल्ली में 28 डॉक्टरों की मौत हुई है। बता दें कि कोरोना की पहली लहर के दौरान देश ने अपने 748 डॉक्टरों को खोया था।
09:51 AM, 18-May-2021
मौजूदा समय में कोरोना का हाल
देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में:
- कुल कोरोना केस: 2,52,28,996
- अब तक कुल मौतें: 2,78,719
- कुल स्वस्थ हुए मरीज: 2,15,96,512
- इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 33,53,765
- टीकाकरण: 18,44,53,149
09:25 AM, 18-May-2021
कोरोना:बीते 24 घंटे में 4329 लोगों की गई जान, 2.63 लाख से ज्यादा मामले दर्ज
देश में भले ही कोरोना के दैनिक मामलों से राहत मिल रही हो लेकिन मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 2.63 लाख से ज्यादा मामले सामने आए लेकिन पहली बार देश में 4329 मरीजों ने अपनी जान गंवाई। कोरोना से होने वाली दैनिक मौतों का ये अबतक का रिकॉर्ड आंकड़ा है। इसके अलावा बीते 24 घंटे में 4,22,436 मरीज ठीक होकर घर गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अबतक देश में 2,78,719 मरीजों की जान जा चुकी है।
India reports 2,63,533 new #COVID19 cases, 4,22,436 discharges and 4,329 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry
Total cases: 2,52,28,996
Total discharges: 2,15,96,512
Death toll: 2,78,719
Active cases: 33,53,765
Total vaccination: 18,44,53,149 pic.twitter.com/75fXkY6Xjh
— ANI (@ANI) May 18, 2021
09:08 AM, 18-May-2021
पिछले 24 घंटे में 18,69,223 लोगों का हुआ टेस्ट – आईसीएमआर
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने जानकारी दी कि बीते 24 घंटे में 18,69,223 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ। अबतक 31,82,92,881 लोगों का टेस्ट हो चुका है।
31,82,92,881 samples tested for #COVID19 up to 17th May 2021. Of these, 18,69,223 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/XnThloyrD1
— ANI (@ANI) May 18, 2021
08:56 AM, 18-May-2021
उपलब्धता बढ़ने पर फाइजर, मॉडर्ना और जेएंडजे की वैक्सीन बाकी देशों को देंगे- जो बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एलान किया है कि जैसे फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन की उपलब्धता बढ़ जाएगी, हम दूसरे देशों को उनकी सप्लाई करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि जून महीने के बाद हम 2 करोड़ अतिरिक्त खुराकें दूसरे देशों को भेजेंगे।
I’m announcing that we’ll also share US-authorized vaccines doses of Pfizer, Moderna and Johnson & Johnson, as they become available, with the rest of the world as well: US Prez Joe Biden pic.twitter.com/tB0TzIRbPI
— ANI (@ANI) May 18, 2021
08:47 AM, 18-May-2021
डॉ. केके अग्रवाल की कोरोना से मौत
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और हार्ट केयर फाउंडेशन के प्रमुख एवं पद्मश्री डॉ. केके अग्रवाल (62) का सोमवार रात करीब 11.30 बजे कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया। वे पिछले कई दिन से एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती थे। तीन दिन पहले ही तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।
08:32 AM, 18-May-2021
मिजोरम: एक दिन में सामने आए 239 मामले
मिजोरम में एक दिन में 239 नए मामले सामने निकलकर आए। जबकि इस दौरान दो मरीजों की मौत हो गई।
Mizoram reports 239 new #COVID19 cases and 2 deaths on Monday. Active cases at 2,108 and death toll at 28. pic.twitter.com/DzafHWkJRV
— ANI (@ANI) May 18, 2021
08:06 AM, 18-May-2021
जिलाधिकारियों से संवाद करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राज्यों और जिलों के क्षेत्रीय अधिकारियों से संवाद करेंगे और कोरोना महामारी के दौरान उनके अनुभव सुनेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मोदी जिन राज्यों और जिलों के क्षेत्रीय अधिकारियों से बातचीत करेंगे उनमें से कई जिलों में कोरोना संक्रमण के मामलों में बहुत तेजी देखी गई है।