CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

Apply in PM Kisan before june 30 and get double benefit | PM Kisan: किसानों के लिए शानदार मौका! 30 जून तक स्कीम में करें अप्लाई! मिलेगी दोगुनी रकम

नई दिल्ली: PM Kisan News Update: केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले PM Kisan Samman Nidhi Yojana की 8वीं किस्त 9.5 करोड़ किसानों के खातों में ट्रांसफर की है. 8वीं किस्त के तहत लाभार्थी किसानों को 2000 रुपये की रकम दी गई है, इस तरह सरकार ने कुल 20 हजार करोड़ रुपये किसानों को दिए हैं.

30 जून तक कर सकते हैं रजिस्टर्ड

लेकिन कई किसान ऐसे भी हैं जिन्हें 2000 रुपये की ये रकम नहीं मिली है, क्योंकि उन्होंने इस योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया था. ऐसे किसानों के लिए अब अच्छी खबर ये है कि अगर उन्होंने 30 जून तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया और इसे मंजूरी मिल गई तो अप्रैल-जुलाई वाली किस्त जुलाई में मिल जाएगी और अगस्त की नई किस्त भी अकाउंट में आ जाएगी.

ये भी पढ़ें- फिर बनना शुरू होंगे Driving License, जानिए कब से कर सकेंगे आवदेन

VIDEO-

किसानों को ऐसे डबल फायदा 

अब अगर कोई नया किसान स्कीम में खुद को रजिस्टर्ड करवाता है और सरकार लगातार 2 किस्तों के पैसे पास कर देती है तो उस किसान को डबल फायदा होगा. क्योंकि 30 जून से पहले आवेदन किया तो अप्रैल-जुलाई वाली किस्त जुलाई में मिल जाएगी और अगस्त की नई किस्त भी खाते में आ जाएगी. यानी इस साल की दो किस्ते खाते में आएंगी.

अबतक 1.15 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर

आपको बता दें कि सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत एक साल में तीन बार किसानों के खाते में 2000 रुपए ट्रांसफर करती है. यानी साल भर में कुल 6000 रुपये किसानों के खाते में डाले जाते हैं. इस स्कीम की शुरुआत साल 2019 के अंतरिम बजट में की गई थी, पहली किस्त दिसंबर 2018 से जोड़कर किसानों को ट्रांसफर की गई थी. इस योजना के तहत अब तक किसान परिवारों को 1.15 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम भेजी जा चुकी है.

कब कब आती है किस्तें 

आपको बता दें कि सरकार पीएम किसान की पहली किस्त 1 दिसंबर 31 मार्च के बीच ट्रांसफर करती है. दूसरी किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच डालती है और तीसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच भेजती है. ये किस्त उन सभी किसानों को मिलती है जो इस स्कीम के तहत रजिस्टर्ड हैं और उनकी भी जो नए नए स्कीम से जुड़े हैं.

शिकायत के लिए मंत्रालय से करें संपर्क

अगर आपके खाते में रकम नहीं आ रही है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं, इसके लिए हेल्पलाइन नंबर से लेकर ई-मेल आईडी भी जारी किए गये हैं.

पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
ई-मेल आईडी: [email protected]

ये भी पढ़ें- क्या Corona की वैक्सीन, दवाएं होंगी टैक्स फ्री? आज GST काउंसिल की बैठक पर रहेगी नजर

Source link

error: Content is protected !!
Scroll to Top