CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

सुविधा केंद्रों में वकीलों के लिए एक अलग से काउंटर हो – काउंसलस फॉर सोशल कॉज

सुविधा केंद्रों में वकीलों के लिए एक अलग से काउंटर हो – काउंसलस फॉर सोशल कॉज

सुविधा केंद्रों में वकीलों के लिए एक अलग से काउंटर के लिए काउंसलस फॉर सोशल कॉज संस्था ने डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के प्रधान श्री गुरमेल सिंह लीदड़ और सचिव श्री संदीप संघा को एक मांग पत्र सौंपा है I इस मौके पर संस्था के कोऑर्डिनेटर एडवोकेट अर्जुन खुराना ने कहा कि वकीलों को दिन में लोगों के विभिन्न कार्यों के लिए सुविधा केंद्रों में जाना पड़ता है परंतु अलग काउंटर ना होने के कारण कई बार काम अधूरे रह जाते हैं या फिर बहुत ही देरी से होते हैं|

इससे वकीलों के साथ-साथ जनता का भी नुकसान होता हैI इस समस्या का सबसे ज्यादा नुकसान बैंक के वकीलों को होता है जिनका रोज ही सुविधा केंद्र में कोई ना कोई काम होता है| इस मौके पर संस्था के और वकीलों ने कहा कि जिन सुविधा केंद्रों में अलग काउंटर होते भी हैं पर वहां पर भी आम जनता की भारी भीड़ देखने को मिलती है|

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के प्रधान श्री गुरमेल सिंह और सचिव श्री संदीप संघा ने आश्वासन दिया है कि वे इस समस्या का हल निकालने के लिए अधिकारियों से बात करेंगे| इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित रहे एडवोकेट मनदीप कौर, एडवोकेट मुकुल भगत, एडवोकेट गुरमेज सिंह, एडवोकेट गोपाल पपनेजा, एडवोकेट मोहम्मद आकिब, एडवोकेट मनदीप कौर, एडवोकेट हिना, दिनकी सहोता, एडवोकेट हरप्रीत कौर|

error: Content is protected !!
Scroll to Top