CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

जालंधर की लैब ने कोरोना टेस्ट के लिए वसूले 1500 रुपए DC घनश्याम थोरी ने दिए FIR दर्ज करने के आदेश

जालंधर की लैब ने कोरोना टेस्ट के लिए वसूले 1500 रुपए, DC घनश्याम थोरी ने दिए FIR दर्ज करने के आदेश

जालंधरः कोरोना टेस्ट के बदले ज्यादा पैसे ऐंठने वाले ग्रीन पार्क स्थित अतुल्य लैब के खिलाफ डीसी घनश्याम थोरी ने कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।

डीसी घनश्याम थोरी ने बताया कि लैब के खिलाफ आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए 1500 रुपए लेने की शिकायत मिली थी जबकि राज्य सरकार द्वारा इसकी कीमत 900 रुपए तय की गई है। इतना ही नहीं, शिकायतकर्ता ने भुगतान के बदले रसीद नहीं देने का उल्लेख भी किया है।

डीसी ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद प्राथमिक जांच में शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए गए है। डीसी ने बताया कि इस मामले की गहन जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।

समिति में एसडीएम -1, संयुक्त आयुक्त नगर निगम, सिविल सर्जन जालंधर और जिला परिवार नियोजन अधिकारी डॉ. रमन गुप्ता शामिल हैं। समिति तीन दिनों के भीतर अपनी जांच पूरी करने के बाद एक विस्तृत रिपोर्ट पेश करेगी। यदि जांच में लैब पर लगे आरोप सही पाए जाते हैं तो डीसी के आदेश के अनुसार लैब का पंजीकरण रद्द कर दिया जाएगा।

error: Content is protected !!
Scroll to Top