CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

पुलिस कमिश्नर को मिलने पहुंचे DMA के 65 पत्रकार. CP भुल्लर बोले – DIGITAL MEDIA एसोसिएशन के पत्रकारों को पुलिस प्रशासन करें पूर्ण सहयोग

पुलिस कमिश्नर को मिलने पहुंचे DMA के 65 पत्रकार.

CP भुल्लर बोले – DIGITAL MEDIA एसोसिएशन के पत्रकारों को पुलिस प्रशासन करें पूर्ण सहयोग

CP भुल्लर बोले – सभी पुलिस अधिकारी डीएमए के पत्रकारों की हर समस्या को पहल के आधार पर करें हल

सीपी भुल्लर बोले – DMA के पत्रकारों की हर समस्या को करेंगे पहल के आधार पर हल

जालंधर (CEV TECHNO NEWS )शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर आफिस में DMA-डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (रजि.) के चेयरमैन अमन बग्गा और अध्यक्ष शिंदररपाल सिंह चाहल समेत तकरीबन 65 पत्रकारों ने जालंधर के पुलिस कमिश्नर स. गुरप्रीत सिंह भुल्लर से विशेष मुलाकात की।

इस मौके डीएमए के चीफ ट्रेनर वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन शर्मा, स्क्रीनिंग कमेटी हेड परमजीत सिंह, सीनियर उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा, एडवाइजर जसविंदर सिंह आज़ाद व गुरप्रीत सिंह संधू, ने सीपी स. गुरप्रीत सिंह भुल्लर को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया।

इस मौके पुलिस कमिश्नर साहिब के साथ पत्रकारों ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।

इस अवसर पर स. गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने डिजिटल मीडिया एसोसिएशन – DMA (रजि) के सभी सदस्यों को आश्वासन दिया कि पुलिस प्रशासन की तरफ से DMA के सभी पत्रकारों को हर तरफ से पूर्ण सहयोग दिया जाएगा। और डीएमए के किसी भी सदस्य को अगर किसी भी तरह की कोई भी जरूरत हो तो डीएमए के उच्च पदाधिकारी मेरे से सम्पर्क कर सकते है।

हम डीएमए के पत्रकारों की हर समस्या को पहल के आधार पर हल करेंगे।

इस मौके अर्जुन शर्मा परमजीत सिंह और जसविंदर आज़ाद ने पुलिस कमिश्नर को भरोसा दिलाया कि हमेशा की तरफ भविष्य में भी डीएमए पुलिस प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पूर्ण सहयोग करती रहेगी और किसी भी सामाजिक कार्य के लिए पुलिस प्रशासन को DMA की जरूरत होगी तो हम प्रशासन को पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।

इस मौके प्रदीप वर्मा ने कहा कि जल्द ही डीएमए को पहले से और ज्यादा मजबूत करने के लिए कई बड़े कदम उठाए जा रहे है। ताकि पत्रकारों की हर तरह की समस्या को हल किया जा सके।

इस सम्बंध में जल्द ही एक विशाल बैठक का आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर दविंदर कुमार व एसके सक्सेना,उपाध्यक्ष राजीव शर्मा व नितिन कोड़ा, हनी सिंह,संदीप वधवा, जालंधर सैंट्रल उपाध्यक्ष संदीप वर्मा, सौरव मड़िया, गौरव मड़िया, मंजीत कौर, अमरजीत सिंह, इंदरजीत सिंह, आदमपुर अध्यक्ष अमरजीत ,बसंत, महासचिव कर्मबीर सिंह, कुमार, सदस्य, हनी सिंह, संजय सेतीया, पीआरओ धरमिंदर सौंधी , पंकज कुमार, रविंदर किट्टी, दिनेश, सचिव सौरभ खन्ना, पवन कुमार, योगेश कत्याल,जतिन बब्बर, मोहित सेखड़ी सचिव, संदीप बंसल, राजेश्वर ऋषि समेत डीजिटल मीडिया एसोसिएशन के कई सदस्य उपस्थित रहे।

पुलिस कमिश्नर को मिलने पहुंचे DMA के 65 पत्रकार.

error: Content is protected !!
Scroll to Top