Demolition process has been started in Caheru & Maheru villages near Lovely Professional University for various unauthorized / illegal constructions for buildings being constructed for accommodation of paying guests. The process has been started by manual labor, JDA staff & Police staff jointly under the supervision of SDO S Jagbir Singh.
चेहडू व मेहडू में अवैध कालोनियों में बने अवैध PG ‘Demolish’ करने के आदेश, मौके पर पहुंचे अधिकारी, पुलिस व लेबर कर्मी
गांव चेहड़ू तथा मेहड़ू में बन रहे अवैध पीजी पर department ने शिकंजा कसा है। इस कारवाई दौरान कई पीजी की सीलिंग, दीवारें तथा फर्श में लगी टाईलें उखाड़ दी।
जानकारी देते हुए विभाग के एसडीओ जगबीर सिंह ने बताया कि इस मामले में कई शिकायतें मिल रही थी कि यहां अवैध कालोनियों में बिना परमिशन पीजी बनाए जा रहे हैं जिनकी जांच करने के बाद आज कारवाई की गई। इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। कारवाई दौरान टीम को किसी भी तरह का विरोध का सामना नहीं करना पड़ा। इन कालोनियों की भी जांच की जा रही है तथा जल्द ही बिना परमिशन काटी गई अवैध कालोनियों में विभाग की ओर से चेतावनी बोर्ड लगाने का काम भी चालू किया जा रहा है ताकि लोग ऐसी नाजायज कालोनियों में प्लाट आदि न खरीदें नहीं तो उनके खिलाफ भी ऐसी ही कारवाई की जा सकती है।
Reports said that the department staff will submit his reports to the higher authorities and soon appropriate actions will be taken against such colonies & PG owners also.