CTN PRESS

CTN PRESS

NEWS & BLOGS EXCLUCIVELY FOR INFORMATION TO ENGINEERS & VALUERS COMMUNITY

DC साहिब देंगे पत्रकार के परिवार को आर्थिक सहयोग, शुरू करवाया फ्री इलाज: DMA ने किया जालंधर के DC और DMC का तहेदिल से शुक्रिया व धन्यवाद

डिजिटल मीडिया एसोसिएशन ने की जालंधर के डीसी श्री घनश्याम थोरी से मुलाकात

DC साहिब देंगे पत्रकार के परिवार को आर्थिक सहयोग, शुरू करवाया फ्री इलाज

DMA की मेहनत रंग लाई
DMA ने किया जालंधर के DC और DMC का तहेदिल से शुक्रिया व धन्यवाद

AS A SUPPORTIVE ORGANISATION OF DMA, CEV MEMBERS ALSO EXTENDED THEIR GRATEFULNESS & REGARDS TO RESPECTED DEPUTY COMMISSIONER & HIS ENTIRE TEAM FOR THIS ACT OF KINDNESS TOWARDS THE HUMANITY.

 

जालंधर(वैभव ब्यूरो चीफ): डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (रजि.) के चैयरमेन अमन बग्गा, अध्यक्ष शिन्दरपाल सिंह चाहल, स्क्रीनिंग कमेटी हेड परमजीत सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अजित सिंह बुलंद ने जालंधर के DC श्री घनश्याम थोरी जी से वीरवार शाम 5 बजें ख़ास मुलाकात की।

डीसी श्री घनश्याम थोरी जी

इस मौके डीएमए के पदाधिकारियों ने डीसी साहिब को 23 मार्च को फुटबॉल चौक में सड़क हादसे में बुरी तरह से घायल हुए पत्रकार अमन गुप्ता के इलाज के लिए मदद करने की अपील की।

तकरीबन आधे घंटे की हुई इस मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चाएं हुई। वही इस अवसर पर DC साहिब ने अमन गुप्ता के साथ हुई दुखद दुर्घटना पर चिंता व्यक्त की। इस मौके डीसी साहिब ने कहा कि 26 मार्च को अमन गुप्ता के परिवार के एकाउंट नम्बर में आर्थिक सहायता डिपॉजिट करवा दी जाएगी।

वही इस मौके डीसी साहिब ने जिला मेडिकल कमिश्नर श्रीमति ज्योति शर्मा की जिम्मेदारी लगाई कि वह अस्पताल से सम्पर्क करके अमन गुप्ता की हर संभव मदद के लिए जरूरी कदम उठाए। जिस के बाद श्री मति ज्योति शर्मा जी के सहयोग के बाद अरमान अस्पताल में अब पत्रकार अमन गुप्ता का अब पूरी तरह से फ्री इलाज होगा। परिवार को अब अस्पताल में किसी भी ट्रीटमेंट का एक रुपया भी नही देना पड़ेगा।

जिला मेडिकल कमिश्नर ज्योति शर्मा जी

वही इस मौके पर डीएमए के चैयरमैन अमन बग्गा और अध्यक्ष शिन्दरपाल सिंह चाहल समेत सभी पदाधिकारियों ने डीसी साहिब और DMC श्रीमति ज्योति शर्मा जी का दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया।

उन्होंने कहा कि DMA के सदस्यों की तरफ से भी वीरवार को तकरीबन 25000 रुपये अमन गुप्ता के परिवार को सौंप दिए गए है। और भविष्य में और भी आर्थिक सहयोग देने का प्रयास किया जाएगा।

 

error: Content is protected !!
Scroll to Top